शिखर धवन-आयशा मुखर्जी के तलाक पर हो रही चर्चा

WhatsApp Image 2021 09 08 at 11.35.05 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2021 11:41 AM
bookmark

क्रिकेटर शिखर धवन के तलाक की खबर से आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। असल में उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक की जानाकारी मिली थी जिसकी बाद लोगों ने इसपर चर्चा कर शुरु कर दिया। शिखर धवन ने इसको लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं की है। वहीं सोशल मीडिया पर आयशा मुखर्जी ने पोस्ट साझा किया है जिसमें तलाक से संबंधिति बात की गई। इसपर कोई आधिकारिक जानाकारी नहीं दी गई है। काफी समय से दोनों के बीच में दरार की खबरें को चर्ची हो रही थी। इसके अलावा आयशा मुखर्जी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिया है जिसको लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है। बीते साल दोनों के एक दूसरे को इंस्टा पर अनफा्लो करने की जानकारी मिली थी। इसके अलावा आयशा मुखर्जी ने शिखर धवन की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। क्रिकेटर घवन ने उनको कोई तस्वीर अपने अकाउंट नहीं हटाई थी।

शिखर धवन को आयशा मुखर्जी की फेस्बुक पर तस्बीर देखती ही प्यार हो गया था। हालांकि शादी से पहले कुछ दिक्कते आई। शिखर घवन से आय़शा मुखर्जी 10 साल बड़ी थी और उनके पहली शादी से दो बच्ची थे। शिखर की माँ ने उनके इस फेसला का साथ दिया। दोनों ने 2012 में शादी कर ली। इसके बाद 2014 में उन्होंने बेटे जोरावर को जन्म दिया जिसकी तस्वीर शिखर धवन अकसर इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं। दोनों की शादी को नौ साल हो चुके हैं और सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक से उनके तलाक की खबर से दोनों की पोस्ट काफी वायरल हो रही है।

आयशा ने इंस्टाग्राम पर साझा की भावुक पोस्ट

आयशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने तलाक का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है " एक बार तलाक हो चुका था दूसरी दफा लग रहा है कि काफी कुछ दाव पर लग गया था। मुझे काफीू कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो ये काफी डराने वाली बात थी "। ये पोस्ट पर काफी चर्चा हुई थी और पोस्ट वायरल होने के बाद तो सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है।

अगली खबर पढ़ें

UPSC 2021- Group A पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

IMG 20210907 151331
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Sep 2021 05:31 PM
bookmark
UPSC Recruitment- संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन जारी किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इन भर्तियों में जिन पोस्ट के लिए वैकेंसी जारी कि गई है वो पोस्ट हैं- ग्रुप A असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चरल इंजीनियर और असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट। उपरोक्त सभी पोस्टों के लिए कुल 23 पद खाली है, जिन पर भर्ती की जानी है। इन 23 पदों पर वैकेंसी कुछ इस प्रकार है-
असिस्टेंट डायरेक्टर(प्लांट पैथोलॉजी)- 02
एग्रीकल्चर इंजीनियर(इंस्ट्रूमेंट)-01
असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट-20
सभी पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है जिसकी पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। अलग-अलग पोस्ट के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। असिस्टेंट डायरेक्टर अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, एग्रीकल्चर इंजीनियर के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है व असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2021 तक upsconline.nic.in पर दिए गए पोस्ट पर आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर दिए गए पदों पर आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।
अगली खबर पढ़ें

महिला विरोधी शिकायतों में हुआ 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी, यूपी में सबसे अधिक शिकायते मिली-राष्ट्रीय महिला आयोग

WhatsApp Image 2021 09 07 at 3.59.59 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Sep 2021 04:09 PM
bookmark

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने जानकारी दिया है कि 2021 के बीते 8 महीने में महिलाओं से संबंधित अपराध की शिकायतों में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जिसमें अधिकतर शिकायते यूपी से मिली हैं। महिला आयोग की चेयरमैन रेखा शर्मा ने जानकारी दिया कि आयोग बेहतर तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद कर रहा है और लोगों को इस बारे में खूब जानकारी मिल गई है।

महिला आयोग द्वारा साझा हुए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अगस्त के अंतराल में महिलाओं के खिलाफ 19,953 शिकायते प्राप्त हुई हैं। जबकि पिछले साल शिकायतों की संख्या 13,618 हो गई थी। जारी हुए आंकड़ों के अनुसार जुलाई में 3,248 शिकायते दर्ज की गई थी जो 2015 के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है।

अभी की बात करें तो 2021 के 8 महीनों में जो शिकायते मिली वे 7,036 शिकायते गरीमाम जीवन जीने के अधिकार से जुड़े प्रावधान से संबंधित थी। वहीं 4,289 घरेलू हिंसा और2,923 शिकायते विवाह के बाद होने वाले महिला उत्पीड़न या दहेज से जुड़ी हुई थी।

आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सबसे सर्वाधिक 10,084 शिकायते दर्ज की गई,दिल्ली में 2,147, हरियाणा में 995 और महाराष्ट्र में 974 शिकायतें लोगों ने की है। रेखा शर्मा ने मामलो में इज़ाफ़े की वजह अपराधो के रिपोर्ट करने हेतु महिलाओ में खूब जागरूकता बढ़ती जा रही है।