Earthquake गुजरात के कच्छ जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं

Earthquake 1
Earthquake
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:13 AM
bookmark
Earthquake In Gujrat : अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

Earthquake In Gujrat

जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आईएसआर के अनुसार, भूकंप सुबह सात बजकर 35 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से करीब 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में था। कच्छ जिले में भूकंप का खतरा अधिक बना रहता है और नियमित रूप से यहां हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, राज्य अकसर भूकंप की मार झेलता रहा है और 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 तथा 2001 में यहां भीषण भूकंप महसूस किए गए थे। वर्ष 2001 में कच्छ में आया भूकंप, भारत में पिछली दो शताब्दियों का दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इसमें 13,800 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और अन्य 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

Parliament session : विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा सत्र के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की

Political : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ‘योगी मॉडल’ अपनाना चाहिए : टी. राजा सिंह

Maharashtra Crime : ठाणे के एक व्यवसायी से 33.65 लाख रुपये की ठगी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Good Initiative : विशाल रसोई : सरकारी स्कूल के 50 हजार छात्रों को मिलेगा पौष्टिक भोजन

Rasoi
Vishal Rasoi: 50 thousand government school students will get nutritious food
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:13 PM
bookmark
रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड के रामगढ़ जिले में सरकारी स्कूलों के करीब 50,000 छात्रों को पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैथा गांव में एक विशाल केंद्रीकृत रसोई की स्थापना की जा रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने इस विशाल रसोई की आधारशिला रखी।

Good Initiative

Maharashtra Crime : ठाणे के एक व्यवसायी से 33.65 लाख रुपये की ठगी

एक अधिकारी ने बताया कि रसोई का निर्माण सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) एवं रामगढ़ जिला प्रशासन के सहयोग से बेंगलुरु के गैर लाभकारी संगठन अक्षय पात्र फाउंडेशन (एपीएफ) द्वारा किया जा रहा है। सिन्हा वित्तीय मामलों पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर रामगढ़ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के पास स्थित कैथा गांव की 2.5 एकड़ जमीन पर रसोई का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस केंद्रीकृत अत्याधुनिक रसोई का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छ एवं पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना है जिससे वंचित बच्चों को कुपोषण से लड़ने में मदद मिलेगी और उनकी स्कूल में उपस्थिति भी बढ़ेगी। रसोई के भवन के निर्माण के लिए सीसीएल ने 15 करोड़ रुपये की राशि दी है।

Good Initiative

Political : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ‘योगी मॉडल’ अपनाना चाहिए : टी. राजा सिंह

सीसीएल के महाप्रबंधक (कल्याण) बालकृष्ण ने कहा कि सीसीएल ने तीन साल तक रसोई के संचालन के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सात करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। रसोई की स्थापना के लिए सीसीएल, जिला प्रशासन और अक्षय पात्र फाउंडेशन ने हाल में एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि रामगढ़ जिले में सरकारी विद्यालयों के बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के मकसद से प्रशासन ने संगठन को सरकारी जमीन दी है, जिससे बच्चों के स्कूल छोड़ने की संख्या में निश्चित रूप से कमी आएगी और विद्यालयों में उनकी उपस्थिति बढ़ेगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra Crime : ठाणे के एक व्यवसायी से 33.65 लाख रुपये की ठगी

Thagi
Cheating of Rs 33.65 lakh from a Thane businessman
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे के मीरा रोड इलाके में रहने वाले 37 वर्षीय एक व्यवसायी से 33.65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि कारोबारी को बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा देकर फंसाया गया।

Maharashtra Crime

Political : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ‘योगी मॉडल’ अपनाना चाहिए : टी. राजा सिंह

पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी व बेईमानी से संपत्ति देने के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए आरोपियों के संपर्क में आया। फरवरी 2022 में उसे ग्रुप ‘एडमिन’ (ग्रुप का संचालन करने वाले) सहित दो लोगों से एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि अगर वह अधिक लाभ चाहता है तो बिटकॉइन निवेशक बनें।

Maharashtra Crime

अधिकारी ने कहा कि व्यवसायी मान गया और उसने निवेश किया। शुरुआत में उसे फायदा हुआ, लेकिन बाद में उसे नुकसान हुआ और उसने पैसा लगाना बंद कर दिया। हालांकि आरोपियों ने उससे संपर्क किया और उसे अच्छा लाभ (रिटर्न) मिलने का वादा किया। उन्होंने उससे इस लाभ पर 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की। इसके बाद उसने अपने बिटकॉइन खाते के विवरण में 2,47,210 डॉलर की राशि देखी, जिसे वह तकनीकी समस्या की वजह से निकाल नहीं सका। उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद व्यवसायी को एक संदेश मिला कि अनुबंध समाप्त होने की वजह से उनकी बिटकॉइन सेवाएं बंद हो गई हैं। तभी दोनों आरोपी भी फरार हो गए, जिसके बाद व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Political : राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई घबराई मोदी सरकार की कायराना हरकत : पटोले

अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है, जो भारत में विनियमित नहीं है। इसका प्रचलन काफी समय से दुनियाभर के बैंककर्मियों के लिए चिंता का कारण बन गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन सहित आभासी मुद्राओं का इस्तेमाल करने वालों, उसे रखने वालों और व्यापारियों को भी इसे लेकर आगाह किया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।