अयोध्या के राम मंदिर से होगा नेपाल का भी फायदा
देश विदेश में तो राम मंदिर की चर्चा हो ही रही है पड़ोसी देश नेपाल भी अब अयोध्या में भव्य राम मंदिरके निर्माण से काफी खुश है


देश विदेश में तो राम मंदिर की चर्चा हो ही रही है पड़ोसी देश नेपाल भी अब अयोध्या में भव्य राम मंदिरके निर्माण से काफी खुश है


Cadila Pharma CMD Rajiv Modi : दुनियाभर में प्रसिद्ध कैडिला फार्मा नामक दवा कंपनी का CMD राजीव मोदी किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है। राजीव मोदी पर अपनी ही सेक्रेटरी के साथ बलात्कार (रेप) करने का मामला गुजरात पुलिस ने दर्ज किया है। कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश पर रेप की FIR दर्ज की गई है। गुजरात पुलिस के सूत्रों का दावा है कि राजीव मोदी को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है।
आपको बता दें कि विभिन्न प्रकार की दवा बनाने वाली कंपनी कैडिला फार्मा एक प्रसिद्ध दवा कंपनी है। कैडिला फार्मा का मालिक राजीव मोदी है। राजीव मोदी एक प्रसिद्ध उद्योगपति है। कुछ दिन पहले बुल्गारिया की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती ने राजीव मोदी के विरुद्ध रेप करने की शिकायत की थी। गुजरात की अहमाबाद पुलिस ने रेप की शिकायत को हल्के में लेते हुए इस मामले में समझौता कराने का प्रयास किया था। पुलिस से न्याय ना मिलने के बाद बुल्गारिया की युवती गुजरात हाईकोर्ट की शरण में गई थी। गुजरात हाईकोर्ट ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए अहमदाबाद पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2023 के आखिरी दिन अहमदाबाद पुलिस ने राजीव मोदी के विरुद्ध IPC की धारा 376 (रेप), 354 (यौन उत्पीड़न) तथा धारा 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है।
गुजरात पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस जल्दी से जल्दी शिकायतकर्ता युवती का बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराएगी। धारा 164 के तहत दर्ज होने वो बयान के बाद किसी भी समय कैडिला फार्मा के सीएमडी राजीव मोदी को गिरफ्तार किया जा सकता है। राजीव मोदी तथा उसकी कंपनी कैडिला फार्मा के वकील उसे बचाने के प्रयास में जुट गए हैं। जिस बुल्गारियाई युवती ने राजीव मोदी पर रेप का आरोप लगाया है, वह युवती राजीव मोदी की निजी सहायक (सेक्रेटरी) के तौर पर कैडिला फार्मा में नौकरी कर रही थी। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है। राजीव मोदी के ''मोदी'' वाल सरनेम पर भी खूब सवाल किए जा हरे हैं।
बल्गारिया की रहने वाली जिस युवती की शिकायत पर कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है, उस युवती ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि राजीव मोदी उसे डरा धमका कर रखता था। उसका यह भी आरोप है कि राजीव मोदी आफिस के बाथरुम में उसके साथ रेप करता था। वह उसके आफिस में बंधक बनकर रह गई थी। बड़ी मुश्किल से किसी प्रकार वह उसके चंगुल से छुटकर भागी थी। उसे गुजरात पुलिस से भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। इसी कारण मजबूरन उसे कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के विरुद्ध हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। एफआईआर दर्ज होने से उसे न्याय की उम्मीद पैदा हुई है। इस बीच गुजरात पुलिस ने राजीव मोदी पर लगे आरोपों की छानबीन तेज कर दी है।
बुल्गारिया की इस युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि कैडिला फार्मा का मालिक राजीव मोदी मनोरागी है। वह हर लड़की को अपनी हवस का शिकायर बनाने की कोशिश करता है। राजीव मोदी का बेटा भी अपने पिता की घटिया हरकतों से परेशान है।
Cadila Pharma CMD Rajiv Modi : दुनियाभर में प्रसिद्ध कैडिला फार्मा नामक दवा कंपनी का CMD राजीव मोदी किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है। राजीव मोदी पर अपनी ही सेक्रेटरी के साथ बलात्कार (रेप) करने का मामला गुजरात पुलिस ने दर्ज किया है। कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश पर रेप की FIR दर्ज की गई है। गुजरात पुलिस के सूत्रों का दावा है कि राजीव मोदी को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है।
आपको बता दें कि विभिन्न प्रकार की दवा बनाने वाली कंपनी कैडिला फार्मा एक प्रसिद्ध दवा कंपनी है। कैडिला फार्मा का मालिक राजीव मोदी है। राजीव मोदी एक प्रसिद्ध उद्योगपति है। कुछ दिन पहले बुल्गारिया की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती ने राजीव मोदी के विरुद्ध रेप करने की शिकायत की थी। गुजरात की अहमाबाद पुलिस ने रेप की शिकायत को हल्के में लेते हुए इस मामले में समझौता कराने का प्रयास किया था। पुलिस से न्याय ना मिलने के बाद बुल्गारिया की युवती गुजरात हाईकोर्ट की शरण में गई थी। गुजरात हाईकोर्ट ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए अहमदाबाद पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2023 के आखिरी दिन अहमदाबाद पुलिस ने राजीव मोदी के विरुद्ध IPC की धारा 376 (रेप), 354 (यौन उत्पीड़न) तथा धारा 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है।
गुजरात पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस जल्दी से जल्दी शिकायतकर्ता युवती का बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराएगी। धारा 164 के तहत दर्ज होने वो बयान के बाद किसी भी समय कैडिला फार्मा के सीएमडी राजीव मोदी को गिरफ्तार किया जा सकता है। राजीव मोदी तथा उसकी कंपनी कैडिला फार्मा के वकील उसे बचाने के प्रयास में जुट गए हैं। जिस बुल्गारियाई युवती ने राजीव मोदी पर रेप का आरोप लगाया है, वह युवती राजीव मोदी की निजी सहायक (सेक्रेटरी) के तौर पर कैडिला फार्मा में नौकरी कर रही थी। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है। राजीव मोदी के ''मोदी'' वाल सरनेम पर भी खूब सवाल किए जा हरे हैं।
बल्गारिया की रहने वाली जिस युवती की शिकायत पर कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है, उस युवती ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि राजीव मोदी उसे डरा धमका कर रखता था। उसका यह भी आरोप है कि राजीव मोदी आफिस के बाथरुम में उसके साथ रेप करता था। वह उसके आफिस में बंधक बनकर रह गई थी। बड़ी मुश्किल से किसी प्रकार वह उसके चंगुल से छुटकर भागी थी। उसे गुजरात पुलिस से भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। इसी कारण मजबूरन उसे कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के विरुद्ध हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। एफआईआर दर्ज होने से उसे न्याय की उम्मीद पैदा हुई है। इस बीच गुजरात पुलिस ने राजीव मोदी पर लगे आरोपों की छानबीन तेज कर दी है।
बुल्गारिया की इस युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि कैडिला फार्मा का मालिक राजीव मोदी मनोरागी है। वह हर लड़की को अपनी हवस का शिकायर बनाने की कोशिश करता है। राजीव मोदी का बेटा भी अपने पिता की घटिया हरकतों से परेशान है।

Bihar News : लालच में अंधे होकर कुछ लोग घटिया से घटिया काम करते हैं। कुछ लोगों ने तो घटियापन की सारी हदें ही पार कर दी हैं। चंद रूपए कमाने के लालच में ये घटिया इंसान नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करने का बाकायदा विज्ञापन देते हैं। यह घटिया धंधा भारत जैसे संस्कार सम्पन्न देश में होना बड़ी चिंता का विषय है। इस घटिया धंधे के विषय में सुनकर समाज विज्ञानियों से लेकर पुलिस तक हर कोई हैरान है।
हाल ही में बिहार प्रदेश के नवादा जिले में एक गिरोह पकड़ा गया है। यह गिरोह सोशल मीडिया पर बेहद घटिया प्रचार कर रहा था। प्रचार में लिखा जा रहा था कि "नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करें, और कमाएं लाखों रूपए"। एक जागरूक नागरिक की शिकायत पर बिहार पुलिस ने छापा मारकर यह घटिया प्रचार करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि यह साइबर ठगी का नया धंधा है। साइबर ठग नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करने का विज्ञापन देकर कुछ लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। जैसे ही कोई इनके जाल में फंस जाता था। उससे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा गारंटी के नाम पर लाखों रूपए वसूल कर साइबर ठग फोन बंद कर देते थे।
बिहार के नवादा जिले की पुलिस ने इस गिरोह के आठ ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के वक्त ठगों ने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य पूरे देश में सक्रिय हैं। पूरे देश में उन्होंने अपना नेटवर्क फैला रखा है। इस गिरोह के लोग ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (BABY BIRTH SERVICE) के नाम पर प्रचार-प्रसार करके इस घटिया धंधे को चला रहे हैं। साइबर ठगों का ठगी करने का यह बिल्कुल नया तरीका है। पहले ये साइबर ठग मसाज पॉर्लर में धनवान महिलाओं की मसाज करके पैसे कमाने का विज्ञापन देते थे। उस विज्ञापन के चक्कर में जो कोई भी फंस जाता था उसी को ठग लिया जाता था। अब साइबर ठगों ने नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करके पैसे कमाने का लालच देने का यह नया और घटिया तरीका शुरू कर दिया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि इस गिरोह के तार पूरे भारत में फैले हुए हैं।
बिहार पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) कल्याण आनंद ने बताया कि इस गिरोह का सरगना मुन्ना कुमार है। मुन्ना कुमार व उसके सात साथियों से गहन पूछताछ की गई है। इस पूछताछ में इस ठग गिरोह के अनेक नाम प्रकाश में आए हैं। अलग-अलग प्रदेशों की पुलिस के सहयोग से ठगों के दूसरे साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए ठगों के कब्जे से पुलिस ने एक दर्जन मोबाइल फोन, दर्जनों सिम कार्ड, प्रिंटर तथा कंप्यूटर बरामद किए हैं। ये ठग नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करके पैसा कमाने वाले प्रचार-प्रसार में यह दावा भी है कि इस काम को करने वाले पुरूषों की पहचान को गुप्त रखा जाता है।
Bihar News : लालच में अंधे होकर कुछ लोग घटिया से घटिया काम करते हैं। कुछ लोगों ने तो घटियापन की सारी हदें ही पार कर दी हैं। चंद रूपए कमाने के लालच में ये घटिया इंसान नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करने का बाकायदा विज्ञापन देते हैं। यह घटिया धंधा भारत जैसे संस्कार सम्पन्न देश में होना बड़ी चिंता का विषय है। इस घटिया धंधे के विषय में सुनकर समाज विज्ञानियों से लेकर पुलिस तक हर कोई हैरान है।
हाल ही में बिहार प्रदेश के नवादा जिले में एक गिरोह पकड़ा गया है। यह गिरोह सोशल मीडिया पर बेहद घटिया प्रचार कर रहा था। प्रचार में लिखा जा रहा था कि "नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करें, और कमाएं लाखों रूपए"। एक जागरूक नागरिक की शिकायत पर बिहार पुलिस ने छापा मारकर यह घटिया प्रचार करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि यह साइबर ठगी का नया धंधा है। साइबर ठग नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करने का विज्ञापन देकर कुछ लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। जैसे ही कोई इनके जाल में फंस जाता था। उससे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा गारंटी के नाम पर लाखों रूपए वसूल कर साइबर ठग फोन बंद कर देते थे।
बिहार के नवादा जिले की पुलिस ने इस गिरोह के आठ ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के वक्त ठगों ने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य पूरे देश में सक्रिय हैं। पूरे देश में उन्होंने अपना नेटवर्क फैला रखा है। इस गिरोह के लोग ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (BABY BIRTH SERVICE) के नाम पर प्रचार-प्रसार करके इस घटिया धंधे को चला रहे हैं। साइबर ठगों का ठगी करने का यह बिल्कुल नया तरीका है। पहले ये साइबर ठग मसाज पॉर्लर में धनवान महिलाओं की मसाज करके पैसे कमाने का विज्ञापन देते थे। उस विज्ञापन के चक्कर में जो कोई भी फंस जाता था उसी को ठग लिया जाता था। अब साइबर ठगों ने नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करके पैसे कमाने का लालच देने का यह नया और घटिया तरीका शुरू कर दिया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि इस गिरोह के तार पूरे भारत में फैले हुए हैं।
बिहार पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) कल्याण आनंद ने बताया कि इस गिरोह का सरगना मुन्ना कुमार है। मुन्ना कुमार व उसके सात साथियों से गहन पूछताछ की गई है। इस पूछताछ में इस ठग गिरोह के अनेक नाम प्रकाश में आए हैं। अलग-अलग प्रदेशों की पुलिस के सहयोग से ठगों के दूसरे साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए ठगों के कब्जे से पुलिस ने एक दर्जन मोबाइल फोन, दर्जनों सिम कार्ड, प्रिंटर तथा कंप्यूटर बरामद किए हैं। ये ठग नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करके पैसा कमाने वाले प्रचार-प्रसार में यह दावा भी है कि इस काम को करने वाले पुरूषों की पहचान को गुप्त रखा जाता है।