अयोध्या के राम मंदिर से होगा नेपाल का भी फायदा

देश विदेश में तो राम मंदिर की चर्चा हो ही रही है पड़ोसी देश नेपाल भी अब अयोध्या में भव्य राम मंदिरके निर्माण से काफी खुश है

Nepala e1704111368138
Ayodhya Ram Mandir Corridor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:40 AM
bookmark
Ayodhya Ram Mandir Corridor : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा हौ । देश भर में लोगों के बीच राम मंदिर को लेकर उत्साह है । देश विदेश में तो राम मंदिर की चर्चा हो ही रही है पड़ोसी देश नेपाल भी अब अयोध्या में भव्य राम मंदिरके निर्माण से काफी खुश है। राम मंदिर को लेकर जितना उत्साह भारत के लोगों में है, उतना ही उत्त्साह नेपाल में भी देखने को मिल रहा है।  नेपाल इस बात से उत्साहित है कि अयोध्या का राम मंदिर उनके लिए भी tourism की संभावनाएं ला सकता है।

राम मंदिर से नेपाल का आखिर क्या रिश्ता है

नेपाल के जनकपुर को माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है, यानि भगवान् राम की जन्मभूमि अयोध्या है तो उनकी पत्नी माता सीता की नगरी नेपाल का जनकपुर है । माता सीता को जनकपुत्री, जानकी भी कहा जाता है। अयोध्या का राम मंदिर एशिया का सबसे बड़ा मंदिर बन रहा है यानि  दुनियाभर से तीर्थयात्री दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे, जिसकी वजह से टूरिज्म भी बढ़ेगा। तो नेपाल के लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि दुनिया भर से जो तीर्थयात्री राम के जन्मस्थान पर आते हैं, वे सीता के जन्मस्थान की भी यात्रा करेंगे। हाल ही में भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि दोनों देश जनकपुर और अयोध्या के बीच "सिस्टर सिटी रिलेशनशिप" स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। शर्मा मंदिर के उद्घाटन से पहले जनकपुर को रामायण सर्किट का "अनिवार्य" हिस्सा बता रहे हैं।

जनकपुर बनेगा रामायण सर्किट का हिस्सा

Ayodhya Ram Mandir Corridor

2014 में सरकार ने रामायण सर्किट में भगवान राम के जीवन को दर्शाया है और इसमें नेपाल के जनकपुर के साथ-साथ रामायण से संबंधित प्रमुख तीर्थ स्थल भी शामिल हैं। शर्मा ने कहा कि दोनों देश सदियों से एक-दूसरे के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गंतव्य रहे हैं। "राम मंदिर उद्घाटन के बाद, अयोध्या जाने वाले भक्तों की संख्या बढ़ गई है ऐसे में नेपाल में भी तीर्थयात्रीयों का आना बढ़ जाएगा । सीता का जन्म स्थान - नेपाल की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि यह भारत और नेपाल के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रमुख घटकों में से एक बन जाएगा। "भारत और नेपाल पूरी तरह से एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। रामायण सर्किट में जनकपुर एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो दोनों देशों में पर्यटन विकास में सहायता करेगा।

नेपाल में भी है बाल्मीकि आश्रम

थाईलैंड और इंडोनेशिया के लोगों का भी अयोध्या और जनकपुर से जुड़ाव है। बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र में आर्थिक विकास में मदद मिलेगी,'' शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा ''नेपाल में भी भारत की तरह एक बाल्मीकि आश्रम है,'' उन्होंने कहा कि नेपालियों का मानना है कि यह मूल धार्मिक स्थान है जहां सीता माता ने काफी समय बिताया था।  नेपाल में भी लोग रामायण, भगवान राम के दर्शन और आदर्शों पर आस्था रखते हैं। वे यहां इनक्रेडिबल चैंबर ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे, और जनकपुर और अयोध्या के बीच सिस्टर सिटी संबंध स्थापित करने के लिए भी काम कर रहे हैं। जनकपुर के मेयर मनोज साह बताया  2018 में जनकपुर की यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने क्षेत्र को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की थी। परियोजना अभी तक लागू नहीं हुई है, लेकिन प्रक्रिया में है। साथ ही नेपाली पीएम प्रचंड उर्फ पुष्प कमल दहल के दौरे के दौरान भी इस साल की शुरुआत में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि रामायण सर्किट "भारत और नेपाल के बीच एक कनेक्शन" है। Ayodhya Ram Mandir Corridor

पीएम मोदी ने शुरू की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

पीएम मोदी ने इससे पहले जनकपुर से अयोध्या को जोड़ने वाली बस सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. 500 भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जाने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को भारत और नेपाल के बीच हरी झंडी दिखाई गई। 2022 में रामायण सर्किट के हिस्से के रूप में ये पहली ऐसी बस सेवा है । मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित 15 सर्किटों में रामायण सर्किट और बौद्ध सर्किट केवल दो अंतरराष्ट्रीय सर्किट थे. भारत और नेपाल दोनों सर्किटों को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए हैं। Ayodhya Ram Mandir Corridor भारत और नेपाल के संबंधो को और मजबूती देगा ऐसी उम्मीद है । ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह प्रचारक नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि भारत-नेपाल संबंध सरकारों और भौगोलिक सीमाओं से परे हैं क्योंकि वे दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित हैं। कार्यक्रम के दौरान ठाकुर ने कहा, "रामायण सर्किट न केवल दक्षिण एशियाई देशों, बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा।" उन्होंने कहा कि कैसे "निहित स्वार्थ वाले तत्व भारत नेपाल के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।"और नेपाल को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

सरकार ने अयोध्या के लिए खोला खजाना, खर्च होंगे 85 हजार करोड़ रूपये

 
अगली खबर पढ़ें

कैडिला फार्मा का CMD राजीव मोदी होगा गिरफ्तार, सेक्रेटरी से किया रेप

13 copy
Cadila Pharma CMD Rajiv Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:35 PM
bookmark

Cadila Pharma CMD Rajiv Modi : दुनियाभर में प्रसिद्ध कैडिला फार्मा नामक दवा कंपनी का CMD राजीव मोदी किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है। राजीव मोदी पर अपनी ही सेक्रेटरी के साथ बलात्कार (रेप) करने का मामला गुजरात पुलिस ने दर्ज किया है। कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश पर रेप की FIR दर्ज की गई है। गुजरात पुलिस के सूत्रों का दावा है कि राजीव मोदी को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है।

Cadila Pharma CMD Rajiv Modi

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि विभिन्न प्रकार की दवा बनाने वाली कंपनी कैडिला फार्मा एक प्रसिद्ध दवा कंपनी है। कैडिला फार्मा का मालिक राजीव मोदी है। राजीव मोदी एक प्रसिद्ध उद्योगपति है। कुछ दिन पहले बुल्गारिया की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती ने राजीव मोदी के विरुद्ध रेप करने की शिकायत की थी। गुजरात की अहमाबाद पुलिस ने रेप की शिकायत को हल्के में लेते हुए इस मामले में समझौता कराने का प्रयास किया था। पुलिस से न्याय ना मिलने के बाद बुल्गारिया की युव​ती गुजरात हाईकोर्ट की शरण में गई थी। गुजरात हाईकोर्ट ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए अहमदाबाद पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2023 के आखिरी दिन अहमदाबाद पुलिस ने राजीव मोदी के विरुद्ध IPC की धारा 376 (रेप), 354 (यौन उत्पीड़न) तथा धारा 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है।

दर्ज होगा 164 का बयान

गुजरात पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस जल्दी से जल्दी शिकायतकर्ता युवती का बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराएगी। धारा 164 के तहत दर्ज होने वो बयान के बाद किसी भी समय कैडिला फार्मा के सीएमडी राजीव मोदी को गिरफ्तार किया जा सकता है। राजीव मोदी तथा उसकी कंपनी कैडिला फार्मा के वकील उसे बचाने के प्रयास में जुट गए हैं। जिस बुल्गारियाई युवती ने राजीव मोदी पर रेप का आरोप लगाया है, वह युवती राजीव मोदी की निजी सहायक (सेक्रेटरी) के तौर पर कैडिला फार्मा में नौकरी कर रही थी। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है। राजीव मोदी के ''मोदी'' वाल सरनेम पर भी खूब सवाल किए जा हरे हैं।

आफिस के बाथरुम में करता था रेप

बल्गारिया की रहने वाली जिस युवती ​की शिकायत पर कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई है, उस युवती ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि राजीव मोदी उसे डरा धमका कर रखता था। उसका यह भी आरोप है कि राजीव मोदी आफिस के बाथरुम में उसके साथ रेप करता था। वह उसके आफिस में बंधक बनकर रह गई थी। बड़ी मुश्किल से किसी प्रकार वह उसके चंगुल से छुटकर भागी थी। उसे गुजरात पुलिस से भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। इसी कारण मजबूरन उसे कैडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी के विरुद्ध हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। एफआईआर दर्ज होने से उसे न्याय की उम्मीद पैदा हुई है। इस बीच गुजरात पुलिस ने राजीव मोदी पर लगे आरोपों की छानबीन तेज कर दी है।

बुल्गारिया की इस युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि कैडिला फार्मा का मालिक राजीव मोदी मनोरागी है। वह हर लड़की को अपनी हवस का शिकायर बनाने की कोशिश करता है। राजीव मोदी का बेटा भी अपने पिता की घटिया हरकतों से परेशान है।

नोएडा का युवक, आगरा की युवती में इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, निकाह और तलाक

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

घटियापन की हद पार कर दी, देते हैं नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करने का विज्ञापन

08
BABY BIRTH SERVICE
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:05 PM
bookmark

Bihar News : लालच में अंधे होकर कुछ लोग घटिया से घटिया काम करते हैं। कुछ लोगों ने तो घटियापन की सारी हदें ही पार कर दी हैं। चंद रूपए कमाने के लालच में ये घटिया इंसान नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करने का बाकायदा विज्ञापन देते हैं। यह घटिया धंधा भारत जैसे संस्कार सम्पन्न देश में होना बड़ी चिंता का विषय है। इस घटिया धंधे के विषय में सुनकर समाज विज्ञानियों से लेकर पुलिस तक हर कोई हैरान है।

Bihar News in hindi

क्या है मामला ?

हाल ही में बिहार प्रदेश के नवादा जिले में एक गिरोह पकड़ा गया है। यह गिरोह सोशल मीडिया पर बेहद घटिया प्रचार कर रहा था। प्रचार में लिखा जा रहा था कि "नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करें, और कमाएं लाखों रूपए"। एक जागरूक नागरिक की शिकायत पर बिहार पुलिस ने छापा मारकर यह घटिया प्रचार करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि यह साइबर ठगी का नया धंधा है। साइबर ठग नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करने का विज्ञापन देकर कुछ लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। जैसे ही कोई इनके जाल में फंस जाता था। उससे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा गारंटी के नाम पर लाखों रूपए वसूल कर साइबर ठग फोन बंद कर देते थे।

दूर तक फैले हैं गिरोह के तार

बिहार के नवादा जिले की पुलिस ने इस गिरोह के आठ ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के वक्त ठगों ने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य पूरे देश में सक्रिय हैं। पूरे देश में उन्होंने अपना नेटवर्क फैला रखा है। इस गिरोह के लोग ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (BABY BIRTH SERVICE) के नाम पर प्रचार-प्रसार करके इस घटिया धंधे को चला रहे हैं। साइबर ठगों का ठगी करने का यह बिल्कुल नया तरीका है। पहले ये साइबर ठग मसाज पॉर्लर में धनवान महिलाओं की मसाज करके पैसे कमाने का विज्ञापन देते थे। उस विज्ञापन के चक्कर में जो कोई भी फंस जाता था उसी को ठग लिया जाता था। अब साइबर ठगों ने नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करके पैसे कमाने का लालच देने का यह नया और घटिया तरीका शुरू कर दिया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि इस गिरोह के तार पूरे भारत में फैले हुए हैं।

ठगों की तलाश में छापेमारी

बिहार पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) कल्याण आनंद ने बताया कि इस गिरोह का सरगना मुन्ना कुमार है। मुन्ना कुमार व उसके सात साथियों से गहन पूछताछ की गई है। इस पूछताछ में इस ठग गिरोह के अनेक नाम प्रकाश में आए हैं। अलग-अलग प्रदेशों की पुलिस के सहयोग से ठगों के दूसरे साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए ठगों के कब्जे से पुलिस ने एक दर्जन मोबाइल फोन, दर्जनों सिम कार्ड, प्रिंटर तथा कंप्यूटर बरामद किए हैं। ये ठग नि:संतान महिलाओं को प्रेगनेंट करके पैसा कमाने वाले प्रचार-प्रसार में यह दावा भी है कि इस काम को करने वाले पुरूषों की पहचान को गुप्त रखा जाता है।

नए साल 2024 पर सरकार का छोटा सा गिफ्ट, घटाए गए गैस सिलेंडर के दाम

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।