UP Elections 2022 Live Updates: यूपी में दूसरे चरण में 55 सीटों पर हुआ 60.44 फीसदी मतदान

P
UP Elections 2022 live updates
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2022 01:12 PM
bookmark
UP Elections 2022 Live Updates: नोएडा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज राज्य की 55 सीटों पर मतदान हुआ. इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand Elections 2022) की सभी विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ. इन चुनाव में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहे हैं. दूसरे चरण के तहत आज यूपी के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान चला.. दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे. इस चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे. UP Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण के उम्मीदवारों में से 114 प्रत्याशी 8वीं पास

पढ़ें चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की पल पल की खबरें-

- यूपी में हुआ 60.44 फीसदी कुल मतदान. - अमरोहा की हसनपुर सीट पर मतदान के दौरान समर्थकों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर और उनके समर्थकों ने हसनपुर के बूथ संख्या 80 पर हंगामा किया. - यूपी में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान - यूपी में 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान - सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम काम नहीं कर रही है. - उत्‍तर प्रदेश की 55 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.45 फीसदी मतदान हुआ है. - यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्‍होंने इसके बाद कहा, 'मुझे विश्‍वास है कि यूपी में बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतकर सत्‍ता में वापस आएगी.' - यूपी के रामपुर में केद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी भी मतदान करने पहुंचे हैं. - कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वोट डाला. उन्होंने सुबह पहले हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और फिर डोरामेन स्कूल में किया मतदान. - चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों पर मतदान कल, 586 प्रत्याशी मैदान में

12 02 2022 up election 2022 22460792
UP Election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2022 01:45 AM
bookmark

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान (UP Election 2022) कल 14 फरवरी को होना है। इसमें 9 जिलों की 55 सीटें शामिल हैं। इन 55 सीटों पर दो करोड़ से ज्यादा मतदाता कल प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। जिन 9 जिलों में मतदान होना है उसमें रामपुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल,अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिला है, इसमें आठ सुरक्षित सीट भी शामिल है। इन 55 सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं।

UP Election 2022

[caption id="attachment_16966" align="alignnone" width="481"]UP Election 2022 UP Election 2022[/caption]

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान दूसरे चरण की हाई प्रोफाइल सीटें शाहजहांपुर सदर से मंत्री सुरेश खन्ना, रामपुर सदर से सपा सांसद आजम खान, रामपुर की स्वार से आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म, रामपुर की बिलासपुर से मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से मंत्री महेश चंद गुप्ता, संभल की चंदौसी से मंत्री गुलाबो देवी, नकुड़ से बीजेपी से सपा में आए धर्म सिंह सैनी समेत दर्जनों वीआईपी सीटें शामिल हैं।

>> UP Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण के उम्मीदवारों में से 114 प्रत्याशी 8वीं पास

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती होगी। पोलिंग पार्टियों ने मतदान केंद्रों पर डेरा डाल दिया है। कल यानि सोमवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हो जाएगा। सभी जनपदों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देर रात तक सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। इसके अलावा एएसपी स्तरीय अधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं।

अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण के उम्मीदवारों में से 114 प्रत्याशी 8वीं पास

Up election
up elections 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:05 AM
bookmark
UP Elections 2022: नोएडा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections Second Phase Voting) का दूसरा चरण 14 फरवरी को होना है. इस दूसरे चरण के चुनाव (UP Elections 2022) के लिए मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में से 114 आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं जबकि 12 ने खुद को 'निरक्षर' घोषित किया है. ये आंकड़े उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आए हैं. इसमें 102 उम्मीदवार ग्रैजुएट हैं जबकि पीएचडी करने वाले छह प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. यह रिपोर्ट दूसरे चरण का चुनाव लड़ने वाले 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है. Liquor Sale: दिल्ली में शराब पर मिल रही भारी छूट, दुकानों के बाहर दिखीं लंबी कतारें रिपोर्ट में कहा गया है कि दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि वे या तो सही से स्कैन नहीं किए गए थे या अधूरे थे. विश्लेषण के अनुसार 12 उम्मीदवार निरक्षर, 67 साक्षर, 12 उम्मीदवारों ने कक्षा पांच और 35 ने कक्षा आठ पास की है, जबकि 58 प्रत्याशियों ने कक्षा 10 और 88 उम्मीदवारों ने कक्षा 12 पास की है.