उत्तर प्रदेश सरकार में बनाया गया नया पद, खास अफसर को कमान

UP Government
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Sep 2024 07:43 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश सरकार हर रोज कोई ना कोई नया काम करती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी व्यवस्था में एक नया पद सृजित किया है। उत्तर प्रदेश शासन में बनाए गए नए पद पर प्रदेश के एक खास IAS अधिकारी को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सरकार में कुछ और नए पद सृजित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में यह बना नया पद

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) ने यूपी के मत्स्य विभाग के लिए महानिदेशक मत्स्य का नया पद सृजित किया है। महानिदेशक मत्स्य का पद सृजित होते ही इस पद पर IAS अफसर की तैनाती की गई है। सीनियर IAS अधिकारी के. रविंद्र नायक उत्तर प्रदेश के पहले महानिदेशक मत्स्य बनाए गए हैं। IAS अधिकारी के. रविंद्र नायक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में के. रविंद्र नायक प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, सचिवालय प्रशासन विभाग, दुग्ध विकास विभाग, मत्स्य विभाग एवं पशुधन विभाग और निदेशक प्रशासनिक सुधार निदेशालय के भी प्रमुख सचिव हैं. अब उन्हें निदेशक महानिदेशक मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS अधिकारी के. रविंद्र नायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसरों में गिने जाते हैं। विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी और कमिश्नर रहने के साथ ही वह उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भी रहे हैं। ग्राम्य विकास विभाग की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके बाद सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई और अब कई विभागों के प्रमुख सचिव का दायित्व सरकार की तरफ से उन्हें सौंपा गया है। UP News

उत्तर प्रदेश के 10 बड़े पूंजीपतियों की हैसियत है बहुत बड़ी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के 10 बड़े पूंजीपतियों की हैसियत है बहुत बड़ी

Untitled design 40
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:15 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में एक से बढ़कर एक हस्ती रहती है। उत्तर प्रदेश की इन्हीं हस्तियों में अनेक बड़े-बड़े पूंजीपति भी रहते हैं। उत्तर प्रदेश में रहने वाले पूंजीपतियों की कुल पूंजी (प्रोपर्टी) जानकार आप दंग रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश के टॉप-10 पूंजीपतियों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के 10 बड़े पूंजीपतियों के पास 68000 करोड़ रूपए की प्रोपर्टी मौजूद है। उत्तर प्रदेश के 10 सबसे बड़े पूंजीपूतियों में से पहले तथा दूसरे नंबर पर आने वाले पूंजीपति कानपुर शहर के रहने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रहता है सबसे बड़ा पूंजीपति

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पूंजीपति प्रदेश के कानपुर शहर में रहता है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पूंजीपति का नाम मुरलीधर ज्ञानचंदानी है। इस पूंजीपति की नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रूपए से भी अधिक है। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पूंजीपति मुरलीधर ज्ञानचंदानी घड़ी डिटर्जेंट तथा घड़ी साबुन बनाने वाली कंपनी का मालिक है। मुरलीधर ज्ञानचंदानी दिखावे तथा मीडिया से बहुत दूर रहता है। उनका पूरा परिवार कानपुर शहर में सादा जीवन जीता है। मुरलीधर ज्ञानचंदानी के छोटे भाई बिमल ज्ञानचंदानी को उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा पूंजीपति माना जाता है। वह भी कानपुर शहर में ही रहते हैं। बिमल ज्ञानचंदानी की कुल नेटवर्थ की बात करें तो उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े इस पूंजीपति की कुल प्रोपर्टी (नेटवर्थ) 10500 करोड़ रूपए से अधिक की है।

अलग-अलग शहरों में रहते हैं उत्तर प्रदेश के बड़े पूंजीपति UP News

उत्तर प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े पूंजीपति की बात करें तो पीटीसी इंडस्ट्रीज के मालिक सचिन अग्रवाल यूपी के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं, यह लखनऊ के रहने वाले हैं। इनके पास 9800 करोड़ की संपत्ति है। अयोध्या के रहने वाले और अमृत बोटलर्स के मालिक लक्ष्मण दास उत्तर प्रदेश के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 7700 करोड़ रुपये है। इंफोएज के मालिक हितेश ओबेरॉय की नेटवर्थ 7600 करोड़ रुपये है। यह नोएडा स्थित एक बड़े बिजनेसमैन हैं। इंडियामार्ट के मालिक, दिनेश चंद्र अग्रवाल की कुल संपत्ति 5400 करोड़ रुपये है। यह भी नोएडा के रहने वाले उद्योगपति हैं। प्रयागराज के रहने वाले और एडटेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के फाउंडर, अलख पांडे की नेटवर्थ 4500 करोड़ रुपये है। पॉलिसी बाजार के को-फाउंडर याशीष दहिया की नेटवर्थ 4100 करोड़ रुपये है। ये नोएडा के रहने वाले हैं। लखनऊ स्थित ऐपको इंफ्राटेक के मालिक अनिल कुमार सिंह की कुल संपत्ति भी 4100 करोड़ रुपये है। UP News

उत्तर प्रदेश के मेले में आएंगे 50 करोड़ लोग, रेलवे ने शुरू कर दी तैयारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मेले में आएंगे 50 करोड़ लोग, रेलवे ने शुरू कर दी तैयारी

Kumbh Mela 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:51 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में लगने वाले एक खास मेले में 50 करोड़ लोग आएंगे। वर्ष-2025 के जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ का मेला लगेगा। कुंभ के मेले में दुनिया भर से 50 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। उत्तर प्रदेश में होने वाले इतने बड़े आयोजन में लोगों को लाने ले जाने के लिए भारतीय रेल विभाग ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेल विभग का दावा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले कुंभ के मेले के लिए 7580 ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे ने कुंभ के लिए 992 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

कुंभ के मेले के लिए रेल विभाग की खास तैयारी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला लगेगा। उत्तर प्रदेश में लगने वाले कुंभ के इस मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। कुंभ का मेला 13 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ के मेले को एक भव्य आयोजन के रूप में आयोजित करेगी। इसी बीच उत्तर प्रदेश के रेल मंत्रालय ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी में होने वाले कुंभ मेले के लिए रेल मंत्रालय 992 विशेष रेलगाडिय़ां चलाएगा। विशेष रेलगाडिय़ों के अलावा मंत्रालय ने यात्रियों के लिए बुनियादी ढांचे, सुविधाओं के निर्माण और उन्नयन के लिए 933 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। साथ ही, प्रयागराज मंडल और आसपास के क्षेत्रों में ट्रेनों की सुचारु आवाजाही के लिए 3,700 करोड़ रुपये से पटरियों का तेजी से दोहरीकरण किया जा रहा है। इस बार कुंभ में 30 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसलिए रेल मंत्रालय ने प्रयागराज के लिए विभिन्न शहरों से 6,580 नियमित ट्रेनों के अलावा एक हजार विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद नियमित तौर पर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। वैष्णव ने शनिवार को भी रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व वी सोमन्ना के साथ समीक्षा बैठकें कीं। UP News

दुनिया का सबसे बड़ा मेला लगेगा उत्तर प्रदेश में, हो रहे हैं खास इंतजाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।