Site icon चेतना मंच

जनता ढूंढ रही, कहां है डिप्टी रजिस्ट्रार का दफ्तर!

दरअसल 2 जुलाई को नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनके प्रयासों के बाद अंतत: शासन ने नोएडा में डिप्टी रजिस्ट्रार (पंजीयन फम्र्स सोसाइटी) मेरठ का दफ्तर नोएडा तथा गाजियाबाद में खोलने पर मोहर लगा दी है। नोएडा में दो दिन तथा गाजियाबाद में एक दिन डिप्टी रजिस्ट्रार बैठेंगे। लेकिन आज दो माह 12 दिन बीत गये हैं लेकिन अभी तक नोएडा में यह दफ्तर नहीं खुल पाया है।
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर ने बताया कि भाजपा सरकार की ऐसी ही कार्यप्रणाली है। भाजपा के नेताओं, मंत्रियों तथा विधायकों की कथनी-करनी में काफी अंतर है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी पवन शर्मा का कहना है कि प्रदेश तथा देश में इसी झूठे वादों पर सरकार चल रही है। इसलिए नोएडा का उदाहरण इससे इतर नहीं है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर बिलाल बर्नी का कहना है कि दूसरे के किये कार्यों तथा उपलब्धियों को अपना बताकर श्रेय लेना तथा झूठे वादों के जरिए आम जनता के साथ छलावा करना तो भाजपा के डीएनए में है। ऐसे में यदि भाजपा के विधायक के दावे झूठे साबित हुए तो इसमें जनता को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Exit mobile version