Site icon चेतना मंच

स्कूल में उड़ी भूत की अफ़वाह : 15 विद्यार्थी हो गए बेहोश , वीडियो वायरल होने के बाद अब बच्चे नहीं पहुँच रहे विद्यालय

Mahoba school news , Uttar Pradesh news

महोबा: स्कूल में बच्चों के बेहोश होने के बाद भूत की अफवाह ज़ोर पकड़ रही है। 18 दिसंबर को मिडडे मील खाने के बाद 15 विद्यार्थी बेहोश हो गए। इसके बाद इनके अभिभावकों ने तांत्रिक को बुलाकर तंत्र मन्त्र का सहारा लिया था। छात्रों से झाड़ फूंक करते वीडियो वायरल होने के बाद अब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।

महोबा के विकासखंड पनवाड़ी स्थित जूनियर हाईस्कूल महुआ में 15 छात्र – छात्राओं के बेहोश होने वाले मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अभिभावक अपने बच्चों को ठीक करने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा ले रहे हैं। तंत्र – मंत्र करते तांत्रिक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। तांत्रिक बच्चों के बाल पकड़कर झाड़ फूंक करता नज़र आ रहा है।

Advertising
Ads by Digiday

बता दें कि 18 दिसंबर को जूनियर हाईस्कूल महुआ में अचानक छात्र – छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़े। जल्दी जल्दी में अध्यापकों ने अभिभावकों को बुलाया और घर भेज दिया। अभिभावकों ने अपने बच्चों का इलाज भी करवाया , मगर वे ठीक नहीं हुए तो ा तंत्र मंत्र का सहारा ले रहे हैं। हालाँकि , इससे इस मासूमों के मन पर क्या गुज़र रही होगी।

Exit mobile version