Sunday, 6 October 2024

चयन बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाने वाले 2 युवक हुए गिरफ्तार

प्रयागराज: नौकरी (JOB) के नाम पर धोखा देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार (ARREST) किया है।…

चयन बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाने वाले 2 युवक हुए गिरफ्तार

प्रयागराज: नौकरी (JOB) के नाम पर धोखा देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार (ARREST) किया है। इन दोनों आरोपियों ने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की फर्जी वेबसाइट (WEBSITE) बनाई थी जिसकी मदद से ये लोगों की ठगने का काम करते थे। जानकारी के मुताबिक एक आरोपी सचिन एटा का और साहिल सुल्तानपुर से आया है। दोनों आरोपी पहले भी सीआरडीओ (चाइल्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) की फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से लैपटॉप, 7 मोबाइल, 1 टैब, वाईफाई कॉलिंग फोन और 9 एटीएम (ATM) कार्ड समेत बहुत सारा समान बरामद किया गया है। इसके साथ पुलिस को लगभग 567 छात्रों ने एप्लीकेशन दिया है। यूपी स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड नाम से वेबसाइट बनाकर भर्ती निकालने वाले मामले में पुलिस (POLICE) द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई थी। यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव ने जानकारी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

चयन बोर्ड के जैसी बनाई थी वेबसाइट

उपसचिव नवल किशोर ने कहा कि आरोपियों ने अनधिकृत विज्ञापन जारी किया था। प्रदेश में उत्तर प्रदेश स्कूल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड नाम का कार्यालय मौजूद ही नहीं है। यह साजिश के तहत किया गया था। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को अंग्रेजी में सेकेंड्री एजुकेशन सर्विस सलेक्शन बोर्ड के नाम से जाना जाता है। बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.upsessb.org है जबकि दोनों ने वेबसाइट का नाम बदलकर www.upsssb.org कर दिया था जिसमें e की जगह s का इस्तेमाल किया गया है।

प्रदेश के माध्यमिक विद्दालयों को ध्यान में रखकर लगभग 25 हजार शिक्षकों की फर्जी भर्ती (VACANCY) निकालकर युवाओं का धोखा देने का योजना बनाई थी। इसको लेकर अखबारों में विज्ञापन भी छपवाया गया था।

Related Post1