Site icon चेतना मंच

गुड्डू वारसी गैंग के 4 शातिर गिरफ्तार,फर्जी केस दर्ज कराकर बीमा कंपनी से लेते थे क्लेम

Uttarpradesh News

Uttarpradesh News

Uttarpradesh News : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शराफत, मुजाहिद, शाकिर और अंजुम को भट्टा तिराहा, थाना हाफिजगंज बरेली से पकड़ा गया है। इसने पास से 3 ट्रक व कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं। STF के मुताबिक, आरोपी मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते हैं।

यूपी में गिरोह के सक्रिय होने की मिल रही थीं सूचना

एसटीएफ को पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान गुड्डू वारसी गैंग के 4 सदस्य भट्टा तिराहा थाना हाफिजगंज, जनपद के पास चोरी के 3 ट्रक लिये खङे़ होने की सूचना मिली। इसके बाद घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

चोरी का केस दर्ज कराकर बीमा कंपनी से लेते थे क्लेम

Uttarpradesh News

STF की पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं। इन लोगों द्वारा चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते हैं या अपने पास रख लेते हैं। कुछ समय बाद इन वाहनों को कबाङ़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं।

100 से ज्यादा गाड़ियों के बनवाए फर्जी कागज

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ,एसटीएफ के मुताबिक, अब तक इन लोगों द्वारा गुड्डू वारसी के साथ मिलकर लगभग UP 25 CT 6055, UP 25 CT 6157 , UP 25 DT 1539 , UP 25 CT 5965 , UP 25 DT 5032 , UP 25 DT 9450 ,UP 25 CT 3792 व UP 25 CT 0379 के अलावा करीब 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है वहीं कुछ वाहनों को उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेङी के एक कबाङी से कटवा दिया है। बता दें कि फरार नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उत्तराखंड के उधमसिंह जिले का निवासी है जो इस गैंग का सरगना है जोकि अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी के 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।Uttarpradesh News

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का BJP से पत्ता साफ, लगे ये आरोप

Exit mobile version