Thursday, 5 December 2024

उत्तर प्रदेश के एक चपरासी की तीन-तीन पत्नी, मचा बवाल

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में तैनात रहे एक चपरासी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) की एक या…

उत्तर प्रदेश के एक चपरासी की तीन-तीन पत्नी, मचा बवाल

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में तैनात रहे एक चपरासी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) की एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन पत्नी हैं। उत्तर प्रदेश में तैनात इस चपरासी के निधन के बाद उसकी तीन पत्नियों ने उसकी जगह अपने-अपने लिए नौकरी का दावा पेश कर दिया। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी समझ ही नहीं पा रहे हैं कि अब वें कौन सी महिला को असली पत्नी माने और किसको उसकी पत्नी न माने।

उत्तर प्रदेश के झांसी का है मामला

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिंचाई विभाग का है। झांसी के सिंचाई विभाग में अपने पति की नौकरी मांगने के लिए तीन महिलाएं ऑफिस पहुंच गईं। सभी खुद को एक ही व्यक्ति की पत्नियां बताते हुए नौकरी पर दावा करने लगीं। एक नौकरी पर तीन महिलाओं की दोवदारी देखकर ऑफिस में मौजूद अफसरों ने माथा पकड़ लिया। अफसरों ने महिलाओं से जब उनसे कागजात मांगे तो सभी ने एक युवक के साथ शादी के डाक्यूमेंट पेश कर दिए। विभागीय अफसर अब महिलाओं द्वारा पेश किए किए कागजातों की की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित माताटीला सिंचाई खंड में संतोष सतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तौर पर नौकरी करता था। संतोष की कैंसर के कारण फरवरी में मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद खुद को संतोष की पत्नी बताते हुए तीन महिलाएं कागजात लेकर उसके ऑफिस पहुंच गईं और तीनों नौकरी की मांग करने लगीं। सबसे पहले तालबेहट की रहने वाली क्रांति पहुंची और उसने दफ्तर में सारे कागजात जमा कर दिए। कुछ दिन बाद भोपाल की रहने वाली सुनीता वर्मा भी संतोष के साथ हुई शादी के सभी कागज लेकर नौकरी मांगने के लिए ऑफिस पहुंच गई।

इसके बाद माताटीला की रहने वाली युवती एसडीएम की ओर से जारी किया गया परिवार सर्टिफिकेट दिखाते हुए खुद को संतोष को पत्नी बताते हुए नौकरी पर दावा पेश कर दिया। तीनों महिलाओं ने ऑफिस के लोगों को संतोष के साथ शादी का कार्ड और फोटो दिखाए। एक व्यक्ति की नौकरी पर तीन दावेदार देखकर ऑफिस का स्टाफ चकरा गया। कर्मचारी से लेकर अफसरों तक ने माथा पकड़ लिया। मामले की जांच पड़ताल करने के लिए विभाग ने उसकी पोस्टिंग के रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं।

बेटे की चाहत में डॉक्टर बन गया हैवान, अपनी बेटी को ही मार डाला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post