Site icon चेतना मंच

ब्राह्मण सम्मेलन के बाद अब बसपा करेगी महिला सम्मेलन,कल्पना मिश्र को मिली जिम्मेदारी

अगले साल उत्तरप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ब्राह्मणों के साथ ही अब महिलाओं पर भी अलग से फोकस करेगी। इसके लिए जल्द प्रदेश के तमाम शहरों में महिला सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।

बतादें कि बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलनों को आयोजन कर यह साफ कर दिया है,उसके सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला पुराना ही रहेगा और वे दलित-ब्राह्मण समीकरण को ही फिर से आजमाएंगी। लेकिन इसमें अब पार्टी ने महिलाओं खासकर शहरी महिलाओं जो नौकरीपेशा है और काम के चलते देर रात तक बाहर रहना पड़ता है,उन्हें शामिल कर लिया है। इसके लिए पार्टी पूरे प्रदेश मे महिला सम्मेलनों का आयोजन करेगी। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद मिश्र की  पत्नी कल्पना मिश्रा को सौंपी है। वे जल्द ही गाजियाबाद,नोयडा,मेरठ,मथुरा,आगरा,लखनऊ,कानुपर,वाराणसी,प्रयागराज सहित प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में महिला सम्मेलन करेंगी। बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहाकि पार्टी महिलाओं के दर्द को समझती है और उन्हें सुरक्षित माहौल देने के लिए संवाद जरूरी है। साथ ही इस बात की भी चर्चा है कि जल्द ही पार्टी के कुछ प्रमुख पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी। ताकि  यह संदेश दिया जा सके कि बसपा महिलाओं को आगे लाने की पक्षधर है।

Exit mobile version