Site icon चेतना मंच

Agra Crime News : पहले दोस्त का गला काटा फिर बाप से माँगी फिरौती

Agra Crime News: First friend's throat cut, then asked for ransom from father

Agra Crime News: First friend's throat cut, then asked for ransom from father

 

Agra Crime News : शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी और फिर उसके पिता से ​10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना फतेहपुर सीकरी में हुई।

Agra Crime News :

 

फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव सीकरी चार हिस्सा निवासी लोडिंग टेंपो चालक रामप्रसाद के 22 वर्षीय बेटे लव की हत्या कर दी गई। वह सुबह 8:30 बजे घर से चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय जाने के लिए कहकर निकला था। पूर्वाह्न 11 बजे पिता के पास बेटे के मोबाइल से फोन आया। फोन करने वाले ने लव के अपहरण और कब्जे में होने की बात कही। लव के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। रुपये नहीं देने पर लव को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की जानकारी लव के पिता ने पुलिस को दी थी।

पुलिस को सूचना देने के कुछ देर बाद ही लव का शव नीलम कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर प्लास्टिक के बोरे में लिपटा मिला। उसे जलाने की कोशिश की गई थी। पिता ने बताया कि बेटा गांव बसेरी सिकंदरपुर के राजेश के साथ काॅलेज जाने की कहकर निकला था।शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। शुरुआती जांच में ही पुलिस का शक लव के दोस्त राजेश और उसके चचेरे भाई मोंटी उर्फ आशू पर गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Deendayal Upadhyay : प्रसिद्ध विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्यों हैं खास ?

 

लव बीए का छात्र था। बताया जाता है कि राजेश ने लव से 10 हजार रुपये उधार लिया था। उस उधारी को चुकाने के बहाने से राजेश ने लव को खेत पर बुलाया और अपने चचेरे भाई मोंटी उर्फ आशू की मदद से चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक लव के पहुंचने पर राजेश ने उसका हाथ पकड़ा और आशू ने चाकू से उसका गला रेत दिया।

Exit mobile version