UP News/Agra News : उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले का लाल शुभम गुप्ता जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया। शुभम के शहादत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची उनके घर में कोहराम मच गया।
आगरा जिले के शुभम गुप्ता इस समय जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी के कप्तान के पद पर तैनात थे। राजौरी के बाजीमाल इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद जवानों में कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल है।
शुभम की शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार:
शुभम के परिवार में इनके अलावा उनकी मां, भाई और पिता है। इनके पिता बसंत गुप्ता आगरा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसलर जिला अदालत में है। इसी साल शुभम की शादी होने वाली थी परिजन जिसकी तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच इनके शहीद होने की खबर आ गई। एक तरफ जहां शादी की तैयारी चल रही थी वही शुभम के शहीद होने की खबर सामने आते ही पूरे घर में मातम पसर गया।
Agra News In Hindi:
परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे बीजेपी सांसद :
आगरा के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल व राजकुमार चहार शहीद शुभम गुप्ता के परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। शुभम के भाई ऋषभ का कहना है कि शुभम को पहले सिग्नल कोर में कमीशन मिला था, लेकिन इन्होंने सिग्नल कोर को छोड़कर पैरा ज्वाइन की थी। अक्सर ही यह सीक्रेट मिशन पर जाते रहते थे जिस दौरान परिवार से कांटेक्ट भी टूट जाता था। शुभम के अंदर बचपन से ही देश और सुना को लेकर एक अलग जुनून था।