Friday, 29 March 2024

POLITICS: भाजपा पर अखिलेश—आजम खान का हमला

POLITICS मैनपुरी/ रामपुर । उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे तो…

POLITICS: भाजपा पर अखिलेश—आजम खान का हमला

POLITICS
मैनपुरी/ रामपुर । उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे तो आठ दिसम्बर को पता चलेंगे लेकिन प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल सपा के नेता उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर हमलावर हैं। सपा नेताओं का कहना है कि यूपी में चुनाव नही चुनाव की खानापूर्ति हो रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपने अलग—अलग बयानों में भाजपा पर निशाना साधा है।
आजम खान ने रामपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाया कि पुलिस घरों में घुस घुसकर लोगों को धमका रही है कि अगर सपा को वोट दिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। अधिकारी धमकी दे रहे हैं कि जो लोग सपा को वोट देंगे चुनाव के बाद उनके घर खाली करा लिये जायेंगे। आजम खान ने यह भी कहा कि पुलिस ने उनकी पत्नी को भी धमकाया है जो कि खुद पूर्व सांसद और पूर्व विधायक है। आजम खान ने दावा किया कि इन आरोपों के सबूत के तौर पर उनके पास वीडियो रिकॉर्डिंग है जिसे वे समय आने पर सार्वजनिक करेंगे।
आजम खान ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह के चुनाव का क्या फायदा। अगर ऐसा ही चुनाव कराना है तो चुनाव आयोग बिना मतदान के ही भाजपा प्रत्याशी को जीता हुआ घोषित कर दे। उधर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मैनपुरी में कहा कि भाजपा के नेता जनता से वोट मांगने के बजाय अधिकारियों को सेट करने में लगे हुए हैं।

Related Post