UP News : रफ्तार के जुनून ने निगल ली यू-ट्यूबर की जान

14 3
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 May 2023 07:23 PM
bookmark

UP News / अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक यूट्यूबर की तेज रफ्तार बाइक डिवार्डर से टकरा गई। इस हादसे में यू-ट्यूबर की मौके पर ही मौत हो गई।

UP News

बताया जा रहा है कि 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बाइक चला रहा था। इस दौरान यूट्यूबर की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यूट्यूबर अगस्त्य चौहान अपनी रेसिंग बाइक से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा से दिल्ली आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि यूट्यूबर हेलमेट पहने हुए थे। इसके बावजूद उसकी जान नहीं बची। हादसे के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अगस्त्य चौहान दिल्ली का रहने वाला था। वह यूट्यूब चैनल चलाता था। इसके लिए वह वीडियो बनाता था। यूट्यूब पर उसके करोड़ों व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बाइक राइडिंग कर प्रोफेशनल वीडियो बनाता था।

Noida News: चेतना मंच के खुलासे का हुआ बड़ा असर, ठगों के गिरोह पर लगा गैंगस्टर एक्ट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Atiq Ahmad माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को 14 दिन की रिमांड

15 12
Atiq Ahmad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Apr 2023 07:36 PM
bookmark

Atiq Ahmad / प्रयागजराज। विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को आज प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। उमेश के कत्ल की साजिश में शामिल माफिया अतीक को गुजरात की साबरमती जेल तथा अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है। सुबह 11.30 बजे के दौरान जिस समय दोनों माफिया ब्रदर्स को कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट परिसर का माहौल बेहद तनावपूर्ण था। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर दिया।

Atiq Ahmad

कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान वकीलों ने दिल्ली से कवरेज करने गए मीडियाकर्मी को थप्पड़ भी जड़ दिया। वकीलों ने मीडिया से भी बदसलूकी की है। पत्रकारों को कोर्ट से भाग जाने के लिए धमकाया। वकीलों ने एक व्यक्ति को पीट दिया, जिससे अदालत में खलबली मच गई। पुलिस ने बचाकर पिट रहे व्यक्ति को बाहर निकाला। अधिवक्ता जमकर नारे लगा रहे हैं। कोर्ट के बाहर अतीक को देखकर वकीलों ने विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग किया। हंगामें और भारी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और अशरफ को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी जिसका अतीक के वकीलों ने विरोध किया।

कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात

आज माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को नैनी जेल से एक ही वैन में बैठाकर अदालत लाया गया। जिला न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था। तीन आईपीएस के साथ 10 डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और 300 सिपाहियों ने सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभाल रखी थी।

Atiq Ahmad Son Encounter : माफिया अतीक का बेटा असद और बमबाज गुलाम एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : छोटी सी बात पर खूब चले लाठी-डंडे वीडियो हुआ वायरल

06 10
UP News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Apr 2023 05:01 PM
bookmark

UP News : अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो पक्ष आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की कोई जानकारी नहीं दी है।

UP News

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्ष कैसे एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं और जबरदस्त तरीके से मारपीट कर रहे हैं। बताया जाता है कि डस्टबीन रखने को लेकर पहले कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक जा पहुंची। देखिए ये वीडियो....

[video width="490" height="270" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/04/GxqPEHWtBwkc0ATk.mp4"][/video]

Big News : क्या 30 अप्रैल को हो जाएगी सलमान की हत्या!

Assam : चलती ट्रेन में यात्री ने खुद को गोली मारी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।