Site icon चेतना मंच

Allahabad University छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास, कई ने केरोसिन का सेवन किया

Allahabad University छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास, कई ने केरोसिन का सेवन किया

Allahabad University छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास, कई ने केरोसिन का सेवन किया

Allahabad University : खबर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से है। जहां पर स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों का फीस में बढ़ोत्तरी किए जाने के विरोध में छात्रों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। बारिश के बावजूद यह छात्र यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वहीं दूसरी एक छात्र आत्महत्या करने के इरादे से यूनिवर्सिटी के कुलपति आफिस की छत पर चढ़ा हुआ है। एक छात्र ने तो केरोसिन का सेवन कर लिया, जिस पर उसकी हालत बिगड़ गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Allahabad University

आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी के छात्र फीस वृद्धि के विरोध में विगत 6 सितंबर से छात्र संघ भवन के सामने धरने पर बैठे हैं। विगत 19 सितंबर को विश्वविद्यालय गेट पर एक छात्र ने फीस वृद्धि के विरोध में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद उसे सुरक्षित बचा लिया।

Advertising
Ads by Digiday

मंगलवार को एक छात्र यूनिवर्सिटी के कुलपति के आफिस की छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। आत्महत्या के लिए छत पर चढ़े छात्र आदर्श भदौरिया ने कुलपति पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

कुलपति ऑफिस की छत पर चढ़े इस छात्र का कहना है कि पिछले 15 दिनों से हम छात्र फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन कर रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय कुलपति हमारी बातों को अनदेखा कर रही हैं। फीस वृद्धि तत्काल वापस नहीं हुई तो जान दे देंगे। छात्र को नीचे उतारने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मना कर उतार लिया गया।
आपको बता दें कि छात्र कुलपति विरोधी नारे लगाते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में पैदल मार्च कर रहे हैं। करीब आधा दर्जन छात्रों ने मिट्टी का तेल पी लिया है। छात्रों का कहना है कि इस यूनिवर्सिटी में किसान और मजदूर का बेटा भी पढ़ाई करने आता है और यहां फीस वृद्धि कर विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाही कर रहा है।

Exit mobile version