Site icon चेतना मंच

प्रयागराज के संगम तट से हटाई गई गंदगी, सफाई के लिए उतरे 500 लोग

Prayagraj News

Prayagraj News

Prayagraj News (चेतना मंच)। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर प्रयागराज के संगम तट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी के साथ नेहरू युवा केन्द्र, आईटीबीपी सेना के जवान, नगर निगम प्रयागराज, लायंस क्लब पावन गंगा, गंगा विचार मंच, नमामि गंगे नाविक संगठन, तीर्थ पुरोहित संघ, नाई समाज के लगभग पांच सौ लोगों ने भाग लिया।

Prayagraj News

अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भाजपा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया तथा आईटीबीपी के कमांडेंट मेजऱ सत्यवान स्वामी, अवधेश निषाद गंगा विचार मंच से, नेहरू युवा केन्द्र की जाग्रति पांडेय जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी, नगर निगम प्रयागराज के जोनल अधिकारी संजय ममगाईं, लायंस क्लब पावन गंगा से सतीश टंडन, नाविक संगठन से नंदा निषाद, सेना से आनंद निषाद, पर्यावरण संरक्षणवादी से मृणाली मिश्रा, आरती समिति से नेहा केसरी के साथ क्षेत्रीय लोगों ने कि़ला घाट, वीआईपी घाट, अन्न क्षेत्र में स्नानार्थियों के साथ स्वच्छता कर लगभग चार-पांच गाड़ी कचरा इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया। अनामिका चौधरी ने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में, अपने आचरण और व्यवहार में शामिल करना होगा।

मेजऱ सत्यवान स्वामी ने स्वच्छता अभियान में लगे हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे जवान भी प्रतिदिन स्वच्छता को करेंगे, युवा कार्यक्रम अधिकारी जाग्रति पांडेय ने संपूर्ण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। जोनल अधिकारी संजय ममगाईं ने बताया कि नगर निगम प्रयागराज द्वारा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर टीम लगाकर स्वच्छता कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदाकिनी मिश्रा, शिल्पी निषाद, मुन्नी पांडेय, सुमन बाला, दामिनी पांडेय, सविता सिंह, पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, विकास केलकर, अन्नू निषाद, विजय केशरी, आचार्य कौशल किशोर मिश्र योग गुरु, आरपी दुबे पत्रकार, एडवोकेट अजय द्विवेदी, एडवोकेट प्रदीप शुक्ला, एडवोकेट प्रभात श्रीवास्तव, अधिवक्ता रामजी शर्मा, राजेंद्र जायसवाल, अरूण निषाद, भीम सिंह, मेजऱ सुनील निषाद, जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ त्रिवेणी शाखा के स्वयं सेवक के साथ गंगा तटीय क्षेत्रों के लोग भी शामिल रहे।

उत्तर मध्य रेलवे ने चलाया वृहद सफाई अभियान, रेलवे स्टेशन को चमकाया

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version