Site icon चेतना मंच

गोवा में आयरनमैन बने उत्‍तर मध्‍य रेलवे, मुख्यालय के अधिकारी श्री सर्वेश द्विवेदी

Prayagraj News

Prayagraj News

प्रयागराज न्‍यूज। उत्‍तर मध्‍य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज के अधिकारी सर्वेश द्विवेदी ने आयरनमैन बनकर उत्‍तर मध्‍य रेलवे को गौरवान्वित किया। सर्वेश 2009 बैच के आई.आर.एस.एस. अधिकारी हैं और वर्तमान में उप मुख्‍य सामग्री प्रबंधक/यॉंत्रिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 8 अक्‍टूबर 2023 को आयरनमैन गोवा 70.3 ट्रायथलॉन में भाग लिया। इस अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रायथलॉन को बिना ब्रेक के 8.30 घंटे के भीतर पूरा करने वाली सबसे कठिन सहनशक्ति चुनौती में से एक माना जाता है। इस आयोजन में 1.9 किमी तैराकी कोर्स, 90 किमी साइकिलिंग कोर्स और 21.1 किमी रन कोर्स शामिल हैं। प्रत्येक कोर्स का अपना कट-ऑफ टाइम होता है। यदि कोई आवंटित कट-ऑफ समय के भीतर दिये गये कोर्स को पूरा नहीं करता है, तो प्रतिभागी को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। सर्वेश ने पूरी दौड़ 6 घंटे 40 मिनट में पूरी की। यह मुकाम उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में हासिल किया है। दुनिया के लगभग 50 देशों के लगभग 1500 ट्राई एथलीटों ने इस आयोजन में भाग लिया/पंजीकृत किया था और सर्वेश 35-39 वर्ष के आयु वर्ग में 30वीं रैंक (ओवरऑल रैंक 135) पर थे।

ट्रायथलॉन के लिए प्रशिक्षण एक गोरिल्ला से लड़ने जैसा

पिछले साल कंधे की चोट के कारण वह इसमें हिस्सा नहीं ले सके थे। यह पूछने पर कि प्रशिक्षण के दौरान वह किस चीज़ के कारण लंबे समय तक चलते रहे, उन्होंने कहा,”लंबी दूरी की ट्रायथलॉन के लिए प्रशिक्षण एक गोरिल्ला से लड़ने जैसा है, जब आप थके हुए होते हैं तो आप नहीं रुकते, आप तब रुकते हैं जब गोरिल्ला थक जाता है। दूसरे, किसी सपने को हासिल करने के लिए संघर्ष करने में कभी देर नहीं होती। सपनों की कोई समाप्ति तिथि नहीं होती,चलते रहो।”

 बाइक कोर्स ट्रायथलॉन का सबसे अच्छा हिस्सा

मीरामार (गोवा) समुद्रतट पर तैराकी शुरू हुई। अपने नए चश्मे पर फोगिंग होने के बावजूद (जिसके कारण समुद्र में दिखाई देना कम हो गया), उन्होंने 48 मिनट के भीतर 1.9 किमी की तैराकी पूरी की। सर्वेश ने 90 किमी साइकिलिंग के बाइक कोर्स को ट्रायथलॉन का सबसे अच्छा हिस्सा बताया। 3-लैप बाइक कोर्स राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर सुंदर मांडोवी नदी के किनारे मीरामार सर्कल से शुरू हुआ, जहां अगासियम गांव के दोनों ओर चढ़ाई, आश्चर्यजनक परिदृश्य और हरी-भरी हरियाली काफी आकर्षक थी। रन कोर्स की ऊंचाई 250 मीटर थी और यह गोवा की गर्म और आर्द्र जलवायु में 3-लैप कोर्स था।

परिस्थितियों को कुछ खास बनाया बनाना चाहिए

उनका कहना है कि जिंदगी उतार-चढ़ाव का रास्‍ता है और यह आपके सामने हर तरह की परिस्थितियां और चुनौतियां लाती है,लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि उन परिस्थितियों को कुछ खास बनाया जाए। इससे पहले,उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और पिछले तीन वर्षों में उन्‍होंने अनेक हाफ और फुल मैराथन पूरी की हैं। आई.आर.एस.एस. अधिकारी होने के कारण कार्यालय के फाइलों में लगे रहने बावजूद,20 साल की उम्र जैसा फिटनेस का अहसास कराने वाले सर्वेश हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्‍त्रोत हैं।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version