Site icon चेतना मंच

SDM Jyoti Maurya : ज्योति के प्रेमी के घर पर भी मचा है बवाल ! जानें क्या है नया अपडेट

SDM Jyoti Maurya 

SDM Jyoti Maurya 

SDM Jyoti Maurya : SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच चल रहे विवाद के बीच अब एक नया अपडेट सामने आया है। एसडीएम ज्योति का जिस अधिकारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उस अधिकारी के घर में भी इस मामले को लेकर बवाल मच गया है। ज्योति के प्रेमी अफसर होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे के परिवार में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है। उधर, ज्योति के पति की शिकायत पर डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला दिन ब दिन देशभर में सुर्खियां बन रहा है।

SDM Jyoti Maurya

ज्योति के पति ने लगाया हत्या का आरोप

एसडीएम ज्योति मौर्या के मामले में ताजा अपडेट यह आया है कि ज्योति के पति आलोक मौर्या ने एक और आरोप लगाया है। कहा है कि ज्योति मनीष के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा सकती है। आलोक की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को दी गई। इसके तहत डीआइजी ने ज्योति को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

ज्योति ने इसका लिखित जवाब दिया है और कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है। इसके लिए वो अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं। उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी। इस तरह उन्होंने होमगार्ड विभाग द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से मना कर दिया है।

दूसरी तरफ पति-पत्नी और वो की इस कहानी में, वो यानी मनीष दुबे की पत्नी ने भी खुद को अलग कर लिया है। साथ ही कोई भी बयान देने से मना कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि यह उनका परिवारिक मसला है, जिसे वो खुद हल करेंगी।

आपको बता दें कि, आलोक की शिकायत पर प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने आलोक की पत्नी ज्योति मौर्या के साथ-साथ मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था। इस पर मनीष दुबे की पत्नी ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि यह उनका परिवारिक मामला है और इसे वो खुद देखेंगी।

पारिवारिक रिश्ते को जनता के बीच तार तार किया

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम ज्योति ने इस बात को माना कि आलोक ने पढ़ाई में उनकी हेल्प की। हालांकि ये भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि टॉर्चर करेंगे। सोशल मीडिया पर जो चल रहा है, उससे कोई लेना-देना नहीं है। रिश्ता कितना भी खराब हो जाए, उसे कानूनी तरीके से सुलझाया जाता है। मगर, आलोक ने 12 साल के रिश्ते को जनता के बीच तार-तार किया है।

दहेज की मांग

उधर, एसडीएम ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में आलोक और उनके परिवार वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। ज्योति और उनके पक्ष के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। ज्योति से और भी साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। ज्योति ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति आलोक और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में फॉर्च्यूनर की मांग कर रहे थे। इसके लिए ससुराल वाले प्रताड़ित भी करते थे। उनके वॉट्सएप का क्लोन भी बनाया और मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बनाए। इसको लेकर ब्लैकमेल करते थे।

SDM Jyoti Maurya – शादी का कार्ड वायरल

इस बीच, शादी का एक कार्ड वायरल हुआ है। यह कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने लाकर दिखाया है। इसमें आलोक के नाम के नीचे जिला पंचायत अधिकारी लिखा हैै, जिसे लेकर ज्योति ने कहा कि आलोक ने खुद को अधिकारी बताकर शादी की थी। मगर, सच कुछ और ही था।

शादी के इस कार्ड को लेकर आलोक ने कहा कि उसे फंसाने के लिए कार्ड प्रिंट कराया गया है। जब शादी हुई थी, तब ज्योति टीचर भी नहीं थीं। सिर्फ पढ़ाई कर रही थीं। कार्ड पूरी तरीके से झूठा है। पत्नी के पास कोई तथ्य नहीं है तो कार्ड को जरिया बना लिया। SDM Jyoti Maurya

Noida News : ग्रेटर नोएडा में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं, मिलेगी तकड़ी सजा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#SDMJyotiVerma  #SDMJyotiMaurya #SDMJyoti  #Alokandmanishdubey​

Exit mobile version