Site icon चेतना मंच

रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किए 20 दलाल, लाखों के टिकट जब्त

UP News Live

UP News Live

UP News Live / प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेल टिकटों की दलाली करने वाले 20 दलालों को गिरफ्तार​ किया गया है। इनके पास से 7 लाख रुपये की कीमत के रेल टिकटों को भी जब्त किया गया है।

UP News Live

आपको बता दें कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे ए.एन. सिन्हा के दिशा निर्देशन में आगामी पर्वो के मद्देनजर रेल टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डल प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा में तीन दिन का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे टिकटों को पर्सनल यूजर आईडी पर बनाकर बेचने वाले 20 दलालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।

जिनके पास से लगभग 7 लाख रूपये कीमत के रेल टिकटों को जब्त किया गया, साथ ही उनके पास से अपराध में उपयोग मे लाये गये उपकरण लेपटाप, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि सामान भी जब्त किया गया। रेल सुरक्षा बल लगातार ऐसे टिकट दलालों के विरूद्व सख्त कदम उठा रही है, ताकि रेल में यात्रा करने वाले आम जनता को सुगमता से रेल टिकट मिल सके और उनकी यात्रा मंगलमय हो।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे ए. एन. सिन्हा के द्वारा आमजन से विनम्र अपील भी की गयी कि यदि कोई भी व्यक्ति रेल टिकट से अधिक पैसा लेकर अनुचित तरीके से टिकट बनाकर बेचता है तो नजदीकी रेल सुरक्षा बल को सूचित करें ताकि उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।

Bank Holidays October 2023: अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टी का पूरा कैलेंडर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version