Uttar Pradesh: 34 सैलानियों समेत गंगा में डूबी नाव, दो की हालत गंभीर

Uttar pradesh 1
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:45 PM
bookmark

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सै​लानियों से भरी एक नाव गंगा में डूब गई। इस नाव में 34 सैलानी सवार थे। यह हादसा शनिवार की सुबह सात बजे हुआ। बताया जाता है कि नाव में दक्षिण भारत से भ्रमण पर आए सैलानी सवार थे। नाव के डूबने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Uttar Pradesh

जानकारी के अनुसार नौका विहार करते हुए हादसे में नाव में सवार करीब 34 लोग नदी में डूब गए। सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और जल पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस के अनुसार सभी लोगों को स्‍थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया गया कि इसमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा होने के बाद चीख पुकार मचते ही लोग बचाव के लिए अपने संसाधानों के साथ मौके पर पहुंचने लगे। एक एक कर सैलानियों को बचाने का क्रम शुरू हुआ तब तक दो लोगों की हालत चिंताजनक होने की वजह से उनको अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। हादसा होते देखकर मानकों का पालन न करने वाला नाविक भी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस इस मामले में अब अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की तैयारी में है।

वाराणसी में शनिवार की सुबह करीब सात बजे उस समय बड़ा हादसा हो गया जब अहिल्याबाई घाट के सामने यात्रियों से भरी नाव अचानक डूबने लगी। गंगा में नाव डूबने की जानकारी होने के बाद चीख पुकार मच गई। चीख पुकार के बाद स्थानीय नाविकों के साथ पुलिस और बचाव की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में दो लोगों की हालात गम्भीर होने की वजह से आनन फानन उन्हें कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय नाविकों के अनुसार सभी यात्री दक्षिण भारत के रहने वाले है। वहीं इस हादसे के बाद नाविक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के साथ ही सैलानियों के बारे में जानकारी ली। हादसे में दो ही हालत गंभीर होने के बाद आनन फानन उनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक श्रद्धालु की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया है। दूसरे मरीज का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

Haryana News बदला जाएगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम! जानें क्या होगा नया नाम

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : माफिया अतीक अहमद की 123 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क

Ateeq
Atiq Ahamad :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 11:25 PM
bookmark
UP News : प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रशासन ने उसे एक और करारा झटका दिया है। जिला और पुलिस प्रशासन ने बुधवार को अ​तीक अहमद की लगभग 123 करोड़ 28 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर ली। प्रशासन ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की है।

UP Board Exam 2023 ने जारी किए इंटरमीडिएट के सैंपल पेपर

पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आईएस-227 गिरोह के सरगना और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पिता स्वर्गीय हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद के नाम पर खरीदी गई संपत्ति आज कुर्क की गई। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत एक अरब 23 करोड़ 28 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में झूंसी स्थित ग्राम हवेलिया में 76 करोड़ 16 लाख रुपये मूल्य की 1.82 हेक्टेयर भूमि और इसी गांव में 47.12 करोड़ रुपये मूल्य की 1.13 हेक्टेयर जमीन शामिल है।

UP News :

उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट का चुनाव जीता था। वर्तमान में गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 100 के करीब मुकदमे दर्ज हैं।
अगली खबर पढ़ें

Kashi Tamil Sangmam: PM मोदी ने किया काशी- तमिल संगम का शुभारंभ

Varanasi pm modi 1668847765
Kashi Tamil Sangmam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:32 PM
bookmark

Kashi Tamil Sangmam उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 12 में मेधावी छात्रों से बातचीत की, साथ ही काशी और तमिल के कलाकारों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आठ दिन तक चलेगा।

Kashi Tamil Sangmam

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1.25 बजे विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे के एप्रन पर मछली शहर सांसद बीपी सरोज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मेयर मृदुला जायसवाल, चेयरमैन पूनम मौर्या, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सहित अन्य नेताओं और अधिकारियों ने पीएम की अगवानी की। अगवानी के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए वाराणसी एयरपोर्ट से बीएचयू तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। काशी तमिल संगम कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच और कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले रखा है, इसके अलावा सुरक्षा के लिए कमांडो भी तैनात किए गए। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश भी खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित काशी ​तमिल संगम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न जनपदों से 12 अलग-अलग समूहों में लगभग 2500 से अधिक अतिथियों के वाराणसी आने की संभावना जताई जा रही है। आयोजकों द्वारा बताया गया कि तमिलनाडु से आने वाले मेहमानों का एक-एक समूह काशी में 8 दिनों तक रहेगा। इन 8 दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान घाट पर गंगा न, सारनाथ भ्रमण, गंगा आरती, नौकायन, बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना, 2 दिनों तक प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण कर काशी वापसी। इस तरह कुल 8 दिनों तक एक समूह वाराणसी में रहेगा उसके बाद तमिलनाडु वापस लौट जाएगा।

Uttar Pradesh सैंडल में ये चीज छिपाकर कैदी से मिलने पहुंचा अधिवक्ता गिरफ्तार

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।