Ateeq Ahmed Update : यूपी में घुसते ही बोला ‘काहे का डर’, पलटने से बची वैन

Ateeq Ahmed Update : यूपी में घुसते ही बोला ‘काहे का डर’, पलटने से बची वैन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:59 PM
bookmark

Ateeq Ahmed Update : प्रयागराज। राजूपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल तथा उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। कल प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट उमेश पाल अपहरण कांड में अपना फैसला सुनाएगी। एनकाउंटर के डर के बीच माफिया अतीक अहमद आज सुबह उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ। झांसी में उसे 2 घंटे तक पुलिस लाइन में रखा गया। जहां से सुबह 10.30 बजे के करीब अतीक को लेकर पुलिस का काफिला प्रयागराज के लिए निकला।

Ateeq Ahmed Update

यूपी में दाखिल होते ही जब काफिला रूका तो माफिया डॉन को लघुशंका के लिए नीचे उतारा गया। इस दौरान मीडिया ने उससे पूछा कि उन्हें एनकाउंटर का डर है। तो माफिया कैमरे पर बोला ‘काहे का डर।’ झांसी में घुसते ही अतीक के काफिले में चल रहे एक वज्र वाहन से गाय टकरा गई जिसके चलते काफिला 10 मिनट तक वहां रूका रहा। माफिया अतीक अहमद का काफिला झांसी से प्रयागराज की ओर निकल चुका है। काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा है।

चित्रकूट होते हुए प्रयागराज में होगी एंट्री

उरई से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर काफिला निकलेगा और फिर बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर होते हुए प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल तक देर शाम तक पहुंचेगा। अतीक अहमद के यूपी में घुसते ही यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है। सभी जिलों के कप्तान अपने जिले में अतीक अहमद के काफिले के रूट को क्लियर करा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया कि अतीक अहमद को लाने वाले काफिले के रूट को क्लियर रखा जाए, ट्रैफिक जाम या किसी भी तरह का अवरोध ना आने पाए।

उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था

बता दें कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था। उसे कर्बला स्थित कार्यालय में ले जाकर अतीक ने रातभर पीटा और फिर उसके लिखित हलफनामे पर दस्तखत करवा लिए थे। अगले दिन अतीक के गुर्गों ने उमेश पाल अदालत में खड़ा किया और उसकी गवाही भी कोर्ट में करवा दी।

28 फरवरी 2006 को उमेश पाल का अपहरण करवा कर 1 मार्च 2006 को उमेश पाल का कोर्ट में बयान करवा दिया गया था। लेकिन सत्ता बदलते ही बसपा सरकार आते ही 5 जुलाई 2007 को उमेश पाल ने अतीक अहमद अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ धूमनगंज थाने में अपरहण की एफआईआर दर्ज करवा दी थी।

यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी। उसे 6 गाडिय़ों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं। अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है. अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं। अतीक को मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इस दौरान सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश होना है।

यूपी में दाखिल होने के बाद थोड़ी देर के लिए अतीक अहमद का काफिला झांसी पुलिस लाइन में रूका। अतीक के पुलिस लाइन में रूकने से परिवार डर गया। गुजरात से काफिले के पीछे-पीछे आ रही अतीक की बहन ने एनकाउंटर का डर जताया। अतीक को लेकर यूपी पुलिस तेजी से प्रयागराज की ओर बढ़ रही है. शाम तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है।

अतीक को ला रही गाडिय़ों के काफिले से टकराकर गाय की मौत

गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। जब अतीक का काफिला शिवपुरी जिले में चेकपोस्ट से गुजर रहा था, तभी वहां अचानक एक गाय आ गई। काफिले की बैन से टकराने के बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

काफिले के साथ अतीत की बहन और वकील

माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने के दौरान काफिले के साथ उसकी बहन और वकील की गाड़ी भी दौड़ रही थी। माफिया की बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके भाई की हालत ठीक नहीं है और उन्हें सडक़ से नहीं लाया जाना चाहिए था। अतीक की बहन ने उसके एनकाउंटर का खतरा भी बताया।

Ateeq Ahmed Update : झांसी से निकला अतीक, कार से टकराकर गाय की मौत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Big News माफिया सरग़ना अतीक को UP लाया जा रहा है, गुजरात पहुँची यूपी पुलिस

08 22
Ateeq Ahmed Update 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Mar 2023 05:25 PM
bookmark

Big News : प्रयागराज/अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए उमेशपाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद को लेने के लिए यूपी पुलिस गुजरात पहुंच चुकी है। अतीक अहमद को यूपी लाया जा रहा है। यूपी पुलिस रविवार को गुजरात की साबरमती जेल पहुंची। यूपी पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाएगी और उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी।

Big News

जानकारी के अनुसार, कुछ ही देर बाद प्रयागराज पुलिस सड़क मार्ग से अतीक को प्रयागराज लेकर आएगी, जबकि अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। उमेशपाल हत्या मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है, इसमें फैसला आना है। उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की रात को गुजरात की जेलों में करीब 1700 पुलिसकर्मियों और अफसरों ने अचानक सर्च अभियान चलाया था। इनमें से सबसे खास रही साबरमती जेल, जिसमें अतीक अहमद को रखा गया है।

आपको यह भी बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड के मामले की अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं। अतीक अहमद जहां गुजरात के साबरमती जेल में बंद है तो वहीं, अशरफ बरेली जेल में बंद है। यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है।

UP News : कानपुर जू पहुंचा आरिफ का सारस: 15 दिन क्वारंटीन रहेगा, वन विभाग ने आरिफ को भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : निरंकारी मिशन के सामूहिक विवाह समारोह में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

04 19
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Mar 2023 04:06 PM
bookmark

UP News : प्रयागराज। निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि परिवार की एकता आपसी विश्वास, परस्पर प्रेम और मिलवर्तन की भावना से मजबूत होती है। हमें एक दूसरे के सुख और दुःख में भी पूरी मजबूती के साथ जुड़े रहना है।

UP News

प्रयागराज के परेड मैदान में आयोजित 44वें निरंकारी प्रान्तीय संत समागम के पहले दिन आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सद्गुरू माता जी ने कहा कि गृहस्थ जीवन में सत्संग, सेवा, सिमरण करते हुए निराकार प्रभु को तो प्राथमिकता देनी ही है, साथ ही घर-परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आध्यात्मिक पहलू भी मजबूत बनाए रखना है।

नवविवाहित जोड़ों को मिला देवी सुदीक्षा का आशीर्वाद

नव विवाहित जोड़ों को सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपनी दिव्य वाणी द्वारा आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आज इस समारोह में वर एवं वधू के परिणय सूत्र में बंधने से दोनों ओर के परिवारों का मिलन हुआ है। अब दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को अपनाना है। आपस में ताल मेल रखते हुए प्रेम, नम्रता एवं सद्व्यवहार आदि दिव्य गुणों को अपनाकर जीवन में आने वाली जिम्मेदारियों को मिलजुल कर निभानी है।

[caption id="attachment_76930" align="alignnone" width="700"]UP News UP News[/caption]

निरंकारी मिशन के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सादगीपूर्वक ढंग से • आयोजित इस समारोह का शुभारंभ निरंकारी मिशन के पारंपरिक 'जयमाला' एवं 'सांझा हार से हुआ। भक्ति संगीत के साथ 4 प्रणों में निरंकारी लावां पढ़ा गया एवं हर लावा के अंत में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी एवं निरंकारी राजपिता रमित जी एवं अन्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा इन नव परिणीत जोड़ों पर फूलों की वर्षा की गई।

समारोह की विशेषताएं

मात्र 90 मिनट में हुए 48 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि वर वधू किसी एक निर्धारित ड्रेस में न होकर अपनी क्षेत्रीय वेशभूषा में ही सम्मलित हुए, इसमें न जाति-धर्म का भेद था और न ही क्षेत्र और पहनावे का भेद था। कुछ जोड़े तो ऐसे थे जो संत निरंकारी सेवादल की वर्दी ही पहने थे। इस विवाह समारोह में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त बिहार, उतराखण्ड एवं मध्यप्रदेश से वर एवं वधू शामिल हुए।

Karnataka Assembly Elections : कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।