Site icon चेतना मंच

Ateek Ahmed : अतीक के लिए फिर बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, पुलिस लाएगी प्रयागराज !

Ateek Ahmed

Green corridor will be built again for Ateek, Prayagraj will be brought by the police!

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले उमेश पाल अपहरण केस में उसे उम्रकैद की सजा मिली, फिर साबरमती जेल में उसका बैरक बदल दिया गया। अब उमेश पाल मर्डर केस में उसके खिलाफ वारंट-बी जारी किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी पुलिस अतीक अहमद को फिर से प्रयागराज लेकर आएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक को लाने के लिए चार राज्यों में एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।

Ateek Ahmed

UP Weather Update Today : उत्तर प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम,नोएडा में पारा होगा 40 पार

अब उमेश पाल मर्डर केस में कसा शिकंजा

उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद माफिया अतीक अहमद पर अब उमेश पाल मर्डर केस में शिकंजा कसा जा रहा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को एक बार फिर उत्तर प्रदेश (यूपी) लाने की तैयारी शुरू हो गई है। सुबह-सुबह यूपी के प्रयागराज पुलिस की एक टीम वॉरंट-बी लेकर साबरमती जेल पहुंची है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि पुलिस की टीम वारंट-बी का नोटिस देने गई है या तामील कराने और अतीक को आज ही प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा या नहीं?

Ateek Ahmed

Big News : क्या 30 अप्रैल को हो जाएगी सलमान की हत्या!

वारंट-बी लेकर साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस

इससे पहले बरेली जेल में बंद अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की टीम वारंट-बी लेकर पहुंची थी, लेकिन उस वारंट में तारीख का जिक्र नहीं था। इस कारण अशरफ को प्रयागराज नहीं लाया जा सका था। अब यूपी पुलिस की टीम अतीक के खिलाफ जारी वारंट-बी को लेकर साबरमती जेल पहुंची है। देखना होगा कि इस वारंट में अतीक को कोर्ट में पेश करने की तारीख क्या लिखी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version