Site icon चेतना मंच

Atiq Ahmad माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को 14 दिन की रिमांड

Atiq Ahmad

Atiq Ahmad

Atiq Ahmad / प्रयागजराज। विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को आज प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। उमेश के कत्ल की साजिश में शामिल माफिया अतीक को गुजरात की साबरमती जेल तथा अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है। सुबह 11.30 बजे के दौरान जिस समय दोनों माफिया ब्रदर्स को कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट परिसर का माहौल बेहद तनावपूर्ण था। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर दिया।

Atiq Ahmad

कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान वकीलों ने दिल्ली से कवरेज करने गए मीडियाकर्मी को थप्पड़ भी जड़ दिया। वकीलों ने मीडिया से भी बदसलूकी की है। पत्रकारों को कोर्ट से भाग जाने के लिए धमकाया। वकीलों ने एक व्यक्ति को पीट दिया, जिससे अदालत में खलबली मच गई। पुलिस ने बचाकर पिट रहे व्यक्ति को बाहर निकाला। अधिवक्ता जमकर नारे लगा रहे हैं। कोर्ट के बाहर अतीक को देखकर वकीलों ने विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग किया। हंगामें और भारी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और अशरफ को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी जिसका अतीक के वकीलों ने विरोध किया।

कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात

आज माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को नैनी जेल से एक ही वैन में बैठाकर अदालत लाया गया। जिला न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया था। तीन आईपीएस के साथ 10 डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और 300 सिपाहियों ने सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभाल रखी थी।

Atiq Ahmad Son Encounter : माफिया अतीक का बेटा असद और बमबाज गुलाम एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version