Site icon चेतना मंच

Atique Ahmed News : उमेश पाल केस में अतीक अहमद दोषी करार, थोड़ी देर में होगा सजा का एलान

Atique Ahmed News

Atique Ahmed News

Atique Ahmed News : प्रयागराज। उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ सहित सभी आरोपितों को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है, हालांकि अभी सभी दोषियों को सजा सुनाना बाकी है। उम्मीद है कि न्यायालय थोड़ी देर में सजा का एलान भी कर सकता है। मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट रूम और उसके बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। हाई सिक्योरिटी के तहत अतीक और उसके भाई अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल से ले आया गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों को अलदग-अलग प्रिजन वैन से कोर्ट में ले आया गया था।

Atique Ahmed News

जूतों की माला लेकर कोर्ट के बाहर पहुंचा अधिवक्ता

वरुण नाम का शख्स प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट के बाहर जूतों की माला लेकर खड़ा है। मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि अगर मैं अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाऊंगा तो पाल समुदाय और पूरा वकील समुदाय खुश होगा। उसने वकील समुदाय के एक सदस्य को मार डाला, वे खुश होंगे कि वह जूते की माला पहनकर उसकी सजा सुनने आया है। ये उमेश पाल और राजू पाल के परिवार के सदस्यों के जूते हैं।

अतीक की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में अतीक अहमद के वकील ने उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है। अतीक के वकील ने कहा उनकी जान को लगातार खतरा है। इस पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version