Site icon चेतना मंच

Auraiya : मौत के बाद भी बेटे ने उतारा पिता का कर्ज

Auraiya :

Auraiya :

 

Auraiya : यूपी के औरैया जिले के ककोर थाना क्षेत्र में बेटे द्वारा कराए गए बीमा का चेक पिता को मिला तो परिजनों की आंखों से आंसू छलक आए। बैंक ने दो लाख का चेक परिवार को सौंपा, तो पिता बोले बेटा दुनिया छोड़ने से पहले पिता का कर्ज उतार गया।

सड़क हादसे में हो गई थी बेटे की मौत

कंचौसी के आशा का पुरवा गांव निवासी हरगोविंद खेती किसानी करके गुजर बसर करते हैं। उनके पांच बेटे बेटियां हैं। तीसरी नंबर के बेटे प्रहलाद की 21 सितंबर 2022 को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे परिवार पूरी तरह टूट चुका था। पिता ने बताया कि बेटा पढ़ाई करने के साथ ही गेल में नौकरी करता था। बुधवार को बैंक शाखा ककोर से दो लाख की चेक मिली, तो आंखें फटी की फटी रह गई। वह समझ ही नहीं पाया कि आखिर यह रुपये उसे क्यों मिले। उन्होंने कहा कि मुझे पता ही नहीं बेटे ने ये कब किया।

20 रुपये प्रीमियम देकर कराया था बीमा

वहीं, एसबीआई ककोर शाखा प्रबंधक शिखा सेंगर बताया कि प्रहलाद ने बैंक में खाता खुलवाया था। उनके कहने पर 20 रुपये प्रीमियम देकर बीमा कराया था। कुछ माह ही इसके रुपये जमा हुए थे। इसके बाद मुझे उसकी मृत्यु की सूचना मिली, तो मैंने सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके चेक बनवा दिया। आज इसी पर मृतक के पिता को चेक दिया गया है।

पिता बोले- बेटियों की शादी का कर्ज था

पिता ने बताया कि उन पर बेटियों की शादी का कर्ज था। प्रहलाद की मौत के बाद से वह टूट गया था और परेशान था। बैंक से मिली राशि से उसे राहत मिली है। रूधें गले से बोले बेटा लायक था जो मरते मरते भी घर का कर्ज उतार गया।

Greater Noida : दो माह पहले हुई थी महिला की शादी, आज इस तरह कहा दुनिया को अलविदा

Exit mobile version