विमान उड़ानों के रद होने से यात्रियों को परेशानियाँ, रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेन
विभिन्न एयरलाइंस की अन्य उड़ानों में भी देरी हुई, जिससे कुल मिलाकर लगभग 12,000 यात्रियों और उनके परिजनों को परेशानी हुई। इस समस्या का मुख्य कारण पायलटों की ड्यूटी से संबंधित डीजीसीए के निदेर्शों के अनुपालन में आई बाधाएं थीं।

UP News : लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में लगातार रद्दीकरण और देरी के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। शनिवार को कुल 41 उड़ानें रद हो गईं, जिनमें 1,420 यात्रियों ने टिकट रद करवा दिए। इसके अलावा दिल्ली से लखनऊ की दो उड़ानें डायवर्ट कर पटना और कोलकाता भेजी गईं। विभिन्न एयरलाइंस की अन्य उड़ानों में भी देरी हुई, जिससे कुल मिलाकर लगभग 12,000 यात्रियों और उनके परिजनों को परेशानी हुई। इस समस्या का मुख्य कारण पायलटों की ड्यूटी से संबंधित डीजीसीए के निदेर्शों के अनुपालन में आई बाधाएं थीं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं और उन्हें अपनी उड़ानों की जानकारी पाने में कठिनाई हुई।
रेलवे द्वारा राहत के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की। जो ट्रेने चलाई गई हैं उनकी गाड़ी संख्या और मार्ग: 05587 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) 7 दिसंबर, रात 11:25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान फिर गोमतीनगर सुबह 4:35 बजे फिर कानपुर, उरई, झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, भुसावल, नासिक, इगतपुरी, कल्याण एलटीटी सुबह 9:00 बजे आगमन होगा।
वापसी ट्रेन: 05588 एलटीटी - गोरखपुर
9 दिसंबर, सुबह 11:00 बजे एलटीटी से प्रस्थान फिर मुख्य स्टेशनों ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, गोरखपुर रात 8:15 बजे
पहुंचेगी। इसमें स्लीपर 4 कोच, थर्ड एसी 8 कोच, सेकंड एसी 2 कोच, फर्स्ट एसी 1 कोच होगी। इस तरह रेलवे ने विमान उड़ानों के रद होने से प्रभावित यात्रियों को गोरखपुर से मुंबई तक सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था की है।
UP News : लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में लगातार रद्दीकरण और देरी के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। शनिवार को कुल 41 उड़ानें रद हो गईं, जिनमें 1,420 यात्रियों ने टिकट रद करवा दिए। इसके अलावा दिल्ली से लखनऊ की दो उड़ानें डायवर्ट कर पटना और कोलकाता भेजी गईं। विभिन्न एयरलाइंस की अन्य उड़ानों में भी देरी हुई, जिससे कुल मिलाकर लगभग 12,000 यात्रियों और उनके परिजनों को परेशानी हुई। इस समस्या का मुख्य कारण पायलटों की ड्यूटी से संबंधित डीजीसीए के निदेर्शों के अनुपालन में आई बाधाएं थीं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं और उन्हें अपनी उड़ानों की जानकारी पाने में कठिनाई हुई।
रेलवे द्वारा राहत के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की। जो ट्रेने चलाई गई हैं उनकी गाड़ी संख्या और मार्ग: 05587 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) 7 दिसंबर, रात 11:25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान फिर गोमतीनगर सुबह 4:35 बजे फिर कानपुर, उरई, झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, भुसावल, नासिक, इगतपुरी, कल्याण एलटीटी सुबह 9:00 बजे आगमन होगा।
वापसी ट्रेन: 05588 एलटीटी - गोरखपुर
9 दिसंबर, सुबह 11:00 बजे एलटीटी से प्रस्थान फिर मुख्य स्टेशनों ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, गोरखपुर रात 8:15 बजे
पहुंचेगी। इसमें स्लीपर 4 कोच, थर्ड एसी 8 कोच, सेकंड एसी 2 कोच, फर्स्ट एसी 1 कोच होगी। इस तरह रेलवे ने विमान उड़ानों के रद होने से प्रभावित यात्रियों को गोरखपुर से मुंबई तक सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था की है।












