Site icon चेतना मंच

राम के भक्तों का बड़ा दावा, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से होगी लक्ष्मी की बरसात

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की धूम मचनी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश ही नहीं दुनियाभर के राम भक्त राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खूब तैयारी कर रहे हैं। इस बीच कुछ राम भक्तों ने बड़ा दावा किया है। उनका दावा है कि भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण उत्तर प्रदेश समेत देश भर में लक्ष्मी की बरसात होगी। अपने दावे को लेकर राम भक्तों ने तर्क भी दिए हैं।

Ayodhya Ram Mandir Update

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पौराणिक शहर अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है। इसी जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का बेहद भव्य मंदिर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की धार्मिक राजधानी के नाम से विख्यात अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (उदघाटन) करेंगे। इस दौरान मंदिर बनने की खुशी में उत्तर प्रदेश से लेकर दुनिया भर के रामभक्त उत्साहित हैं। इन्हीं राम भक्तों में शामिल हैं कंफेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल। इन्हीं प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में लक्ष्मी की बरसात होगी।

क्या है दावा ?

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया है कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से उत्तर प्रदेश समेत देश भर में उत्साह का अभूतपूर्व वातावरण है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के मंदिर व प्राण प्रतिष्ठा के कारण देश भर में राम से संबंधित उत्पादों की बिक्री में व्यापक तेजी आ गई है। उन्होंने दावा किया कि राम मंदिर तथा भगवान राम से जुड़े उत्पादों की बिक्री से अकेले जनवरी महीने में 50 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हो जाएगा। इस प्रकार उत्तर प्रदेश से लेकर देश भर के व्यापारियों के ऊपर लक्ष्मी (धन) की वर्षा होगी।

इन उत्पादों की बढ़ी मांग

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण अनेक उत्पादों की मांग बढ़ गयी है। राममंदिर से संबंधित तकरीबन सभी उत्पादों को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साहा है, लेकिन राममंदिर की प्रतिकृति के लिए लोग ज्यादा उत्सुक हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि श्रीराम ध्वजा, श्रीराम के चित्र और मालाएं, लॉकट, चाबी के छल्ले, रामदरबार की फोटो समेत अन्य संबंधित सामान उपलब्ध होने लगे हैं। यही नहीं, रामनामी कुर्ते, टी शर्ट और अन्य वस्त्रों की मांग भी बढ़ गई है। कपड़ा उद्योग को भी खूब काम मिल रहा है।

11 हजार करोड़ की सौगात

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (30 दिसंबर-2023) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हवाई अडडे का उदघाटन करेंगे। इस हवाई अडडे का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या तथा अयोध्यावासियों को 11 हजार करोड़ रूपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री एक साथ अयोध्या की 11 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उदघाटन तथा शिलान्यास करेंगे।

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version