Entertainment: बॉलीवुड फिल्मों तक पहुँचना ही रिमसा अल्वी का लक्ष्य

Rimsa
Entertainment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:32 AM
bookmark

Entertainment: उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली रिमसा अल्वी एक उभरती हुई एक्टर के रूप में सामने आई है और उन्होंने मालीवुड फिल्मों में आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। उनकी मूवी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। रिमसा अल्वी पढ़ाई के साथ-साथ डांसिंग, मॉडलिंग व एक्टिंग में काफी शौक रखती हैं। उनकी पहली मूवी खानदानी बहू आई थी जो अभी तक वन मिलियन विव्व पार कर चुकी है।

Entertainment

इसके अलावा दो बड़ी मूवी तकदीर व बटवारा भी काफी हिट हुई है और दर्शकों ने इन फिल्मों को भी काफी पसंद किया है। इसके अतिरिक्त उनकी कई छोटी मूवी है, जिसमें वह विभिन्न रोल करती हुई नजर आती है। देहाती आशिकी के चोचले, गोगो की गर्लफ्रेंड जैसी उनकी कई कॉमेडी वीडियो है, जो दर्शकों को हंसाते हुए लोटपोट कर देती है। उनके ​डांस टीचर वैभव और शुभम रहे हैं।

अब हाल ही में उनकी मॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संतराम बंजारा के साथ एक नई मूवी आने वाली है, जिसमें उन्होंने बन्नो गाना गया है। जल्द ही फिल्म का टाइटल भी दे दिया जाएगा। मॉलीवुड फिल्मों में कदम रखे हुए उन्हें अभी केवल पांच महीने हुए हैं, लेकिन पांच महीने के अंतराल में इतनी सारी मूवी में काम मिलना, यह उनकी कामयाबी को स्वयं ही बयां करता है।

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा रिमसा अल्वी ने कई डांस शो किए हैं। बागपत में हुए बिग टैलेंट कॉम्पिटिशन में उन्होंने डांसिंग व मॉडलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। साउथ की एक मूवी में उन्हें आइटम सॉन्ग मिला है, जिसकी शूटिंग के लिए वह जल्द ही चेन्नई जाएगी। फिलहाल वह एक डांस शो में भाग लेने के लिए मुंबई जा रही है। रिमसा अल्वी का कहना है कि बॉलीवुड फिल्मों तक पहुंचना उनके जीवन का लक्ष्य है, जिसके लिए वह दिन- रात मेहनत कर रही है।

Uttar pradesh: आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लिए अधिसूचना जारी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bagpat News: छपरौली में धूमधाम से मनाया गया रत्न वृष्टि महामहोत्सव

29 1
Bagpat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:17 AM
bookmark

Bagpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली नगर में रत्न वृष्टि महामहोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रत्न वृष्टि महामहोत्सव अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी 108 आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के मंगल आर्शीवाद, मुनि श्री 108 शिवानंद जी महाराज और मुनी श्री 108 प्रशमानंद जी महाराज की पावन प्रेरणा से प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज के पावन सानिघ्य में सम्पन्न हुआ।

Bagpat News

रत्न वृष्टि महामहोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य मंगलसैन परिवार से कान्ता देवी पुरूषोत्तम दास जैन, देवाज्ञा का सौभाग्य सुशील जैन, योगेश जैन, लोकेश जैन, शैलेश जैन, विधान उदघाटन का सौभाग्य मुरारी परिवार के जयचन्द राय जैन प्रदुम्न कुमार जैन, ध्वजारोहण का सौभाग्य राजेन्द्र प्रसाद अजय कुमार जैन भट्टे वाले, चित्र अनावरण का सौभाग्य सुनील कुमार अनिल कुमार जैन बस वाले, दीप प्रज्वलन का सौभाग्य सुशील जैन, पीयूष जैन व उज्जवल जैन खल वाले, मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य मंजू जैन मदनलाल जैन, राजीव जैन, राहुल जैन, सौधर्म इन्द्र का सौभाग्य प्रदुम्न कुमार जैन, देवेन्द्र जैन, अंकित जैन खल वाले, कुबेर इन्द्र का सौभाग्य नेमचन्द कुसुमलता जैन, मोनू जैन, रूचि जैन सभासद मिला।

इसके अलावा सारथी का सौभाग्य प्रेमचन्द जैन राजीव जैन सर्राफ, यज्ञ नायक का सौभाग्य गौरव जैन भैयाजी, प्रिंस जैन ऋषभ जैन, सानतकुमार इन्द्र का सौभाग्य अन्तवीर जैन, सुनील जैन, संयम जैन किराना स्टोर, माहेन्द्र इन्द्र का सौभाग्य धनपाल जैन विनोद कुमार जैन लोहे वाले, ईशान ईन्द्र का सौभाग्य जयदेव परिवार के अनिल कुमार जैन, अंकुर जैन, सामग्री प्रदाता का सौभाग्य प्रेमचन्द जैन, भुवेन्द्र जैन, अनुज जैन मेड़िकल स्टोर वाले, प्रसाद वितरण का सौभाग्य वीरसैन जैन, मनोज जैन, सुबोध जैन शान्ति मौहल्ला दिल्ली वाले और वात्सल्य भोज का सौभाग्य गुलजारी परिवार से चित्रा जैन जिनेन्द्र जैन, वंश जैन को प्राप्त हुआ।

विधानाचार्य डाक्टर श्रेयांस जैन बड़ौत और बाल ब्रहमचारी गौरव भैया रहे। इस अवसर पर भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली गयी जो श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर से प्रारम्भ हुई। रथयात्रा में ढोल-नगाड़ो, बैंड़-बाजों और डीजे की धुनों पर श्रद्धालुगण जमकर झूमे। रथयात्रा छपरौली नगर के विभिन्न रास्तों से होती हुई मन्दिर पर समाप्त हुई। जहॉं भगवान जी को पुनः मन्दिर जी में विराजमान किया गया। महामहोत्सव की आयोजनकर्त्ता श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति छपरौली ने रत्न वृष्टि महामहोत्सव में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Uttar Pradesh चूहा की मौत को लेकर पुलिस में शिकायत, आरोपी को बुलाया गया थाने

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

<span style="color: #4c83f5"> Bagpat News: </span> हलालपुर तीर्थ में महान संत धन्ना जाट की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

25 1
Bagpat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2022 12:39 AM
bookmark

Bagpat News: उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में शुमार बागपत के हलालपुर गांव में स्थित बाबा मोहनराम आश्रम में महान कृष्ण भक्त और देश के प्रसिद्ध संतों में शुमार धन्ना जाट की मूर्ति स्थापित की गई। संत धन्ना जाट की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा पीठाधिपति धर्मचक्रवर्ती अनन्त श्री विभूषित अखण्ड़ भूमण्डलाधीश्वर जगद्गुरू वल्लभाचार्य डाक्टर तेजबीर सिंह महाप्रभु के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई।

Bagpat News

डाक्टर तेजबीर सिंह महाप्रभु ने बताया कि संत धन्ना जाट की गिनती भगवान कृष्ण के प्रमुख भक्तों में की जाती है। बताया कि धन्ना जाट में कृष्ण भक्ति इतनी कूट-कूट कर भरी थी कि स्वयं भगवान कृष्ण को अपने भक्त की पुकार पर एक पत्थर से निकलकर आना पड़ा और धन्ना भक्त के प्रसाद को ग्रहण करना पड़ा। साथ ही साथ धन्ना भक्त की प्रार्थना पर भगवान कृष्ण ने हाली बनकर धन्ना जाट के खेत की जुताई की और बिना बीज के फसल उगाई।

उन्होंने बताया कि जिस खेत में भगवान श्री कृष्ण ने जुताई की थी उस खेत की चमत्कारी पवित्र पावन मिट्टी और उस स्थान से लाये गये पवित्र पत्थर के टुकड़े को महान संत धन्ना जाट की मूर्ति के समीप रखा गया है। बताया कि इस पवित्र पावन मिटटी और संत धन्ना जाट की मनोहारी और आकर्षक मूर्ति के दर्शनों से भक्तों का कल्याण होगा। कहा कि सिक्खों के प्रमुख धर्म ग्रन्थ गुरू ग्रन्थ साहिब में धन्ना जाट के बारे में चार वाणी है जो संत धन्ना जाट की महानता को बताने के लिए पर्याप्त है। इस अवसर पर शबगा गांव के निवासी और बाबा मोहनराम के भक्त राम मेहर पंवार द्वारा संत धन्ना जाट की मूर्ति के समक्ष सवामन गुड़ का प्रसाद चढ़ाया गया।

गुरू माता डाक्टर सुषमा देवी ने इस अवसर पर बाबा मोहनराम और संत धन्ना जाट से समस्त विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सुपला पंड़ित, स्वामी आनन्दवेश सरस्वती, चौधरी नरेन्द्र सिंह हलालपुर, शिवराज सिंह, राजेन्द्र सिंह एसआई, रामनिवास त्यागी, बहन संतोष, कृष्णपाल, राममेहर सिंह, मास्टर रामपाल सिंह, मास्टर जयवीर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

shraddha murder case: आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने वाला हिंदू युवक गिरफ्तार

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।