UP Elections 2022 क्या आपने देखा है ऐसा चुनाव प्रचार, बैंड बाजे के साथ बग्गी पर बैठकर पर निकले प्रत्याशी

Capture 4
UP Elections 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2022 06:43 PM
bookmark

UP Elections 2022 : उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। एक मिनट के वायरल वीडियो में बैंड बाजो के साथ नेता घोड़ी बग्गी पर बैठ कर अपनी प्रचार यात्रा निकाल रहे है। आगे-आगे बैंड बाजा बजाया जा रहा है और पीछे रालोद (RLD) नेता की घोड़ा बग्गी और उनके सैकड़ों समर्थकों की भारी भरकम भीड़ चलती नजर आ रही है। रालोद नेताओं पर चुनाव आयोग के निर्देशों का कोई असर नहीं है इसीलिए कोरोना काल मे खुलेआम बिना मास्क, सोशल डिस्टनसिंग के प्रचार किया जा रहा है। खुलेआम चुनाव (UP Election 2022) आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।

आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो जनपद बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के हजुराबाद गढ़ी गांव का बताया गया है, जिसमें बागपत जनपद की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली छपरौली विधानसभा सीट से रालोद के प्रोफेसर अजय कुमार प्रत्याशी बनाये गए है। वायरल वीडियो के आधार पर रालोद नेता प्रोफेसर अजय कुमार खूब ढोल नगाड़े बैंड बाजे बजवा रहे हैं। अपनी चुनाव यात्रा में घोड़ी बग्गी पर सवार होकर गांव गांव घूम रहे है और जनता से वोट देने की अपील कर रहे है, लेकिन इस वीडियो के आधार पर नेता जी ये भूल गए कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में अब चुनाव आचार संहिता लागू है।

[caption id="attachment_15554" align="alignnone" width="465"]UP Elections 2022 UP Elections 2022[/caption] Read Also- Budget 2022 इस बार नहीं हुई हलवा सेरेमनी, ऐसे हुई शुरुआत

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी रोड शो, रैलियों पर रोक लगा रखी है। बावजूद रालोद नेताओं की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है। लोगों को मां सरस्वती का ज्ञान देने वाले प्रोफेसर अजय कुमार खुद अज्ञानी बने हुए है। बागपत जनपद से आए इस वीडियो में जमकर आचार सहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। रोक के बावजूद बैंड बाजो के साथ प्रचार हो रहा है । ना किसी समर्थक के चेहरे पर मास्क लगा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग है। ऐसे में सवाल है कि क्या बागपत प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने में असफल हो रहा है। क्या पुलिस प्रशासन को इतनी भारी भरकम भीड़ के साथ जुलूस निकालने की भनक नही लगी या पुलिस प्रशासन नेताओ पर शिकंजा कस कोई कड़ी कार्रवाई करेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।

अगली खबर पढ़ें

UP Election: पंचायत चुनाव में ही हो गया था इशारा, यूपी में कौन सा दल बना रहा सरकार

Up election
up election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jan 2022 03:20 AM
bookmark
नोएडा। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) जल्‍द ही होने वाले हैं। इन चुनावों को लेकर भाजपा, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बसपा, रालोद, कांग्रेस समेत अन्‍य दल चुनावी मैदान में कूद चुके हैं. लगभग हर दल ने पहले चरण के चुनावों (UP Election) के लिए अपने-अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बीच सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा भी ठोंक रहे हैं. लेकिन एक बात गौर करने वाली यह भी है कि पिछले साल यूपी में हुए पंचायत चुनावों में इस बात का इशारा मिल गया था कि प्रदेश में कौन सा दल सरकार बना सकता है. ऐसे में भाजपा, सपा या कांग्रेस, इनमें से कौन जीतेगा, यह तो मतदाता ही तय करेंगे, लेकिन चुनावी विश्‍लेषण भी अहम तथ्‍य सामने ला रहा है. यूपी में पिछले साल 3050 जिला पंचायतों (UP Panchayat Chunav) की सीटों पर चुनाव (UP Election) हुए थे. इनमें से 770 से अधिक सीटें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थित उम्‍मीदवारों ने जीती थीं. इन चुनावों में अयोध्‍या, वाराणसी और मथुरा के मामलों को उछालकर भी भाजपा पीछे रहे गई थी. मतलब उसकी हिंदुत्‍व की राजनीति भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाई थी. इसका मतलब साफ था कि राम मंदिर बनवाकर अब वोट हासिल करना कठिन है. हालांकि इन चुनावों में बड़ी संख्‍या निर्दलीय उम्‍मीदवारों की भी थी. जो किसी भी पार्टी के साथ जाने को अधिकांशत: तैयार रहते हैं. हालांकि हम पंचायत चुनाव के नतीजों के आधार पर यह नहीं कह सकते कि किस पार्टी को जनादेश मिलेगा. लेकिन सपा की ओर से इन चुनावों (UP Election) में बेहतर प्रदर्शन से राज्‍य के मतदाताओं के मूड को लेकर कुछ बदलाव के संकेत जरूर मिले थे. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. वहीं राज्‍य में पंचायत चुनाव में बीजेपी दूसरे स्‍थान पर रही थी. ऐसे में कहा जा रहा था कि वह अपने निर्दलीयों को अपने में शामिल करने की जुगत भी थी. वहीं विधानसभा चुनावों में उसे कड़ी चुनौती जरूर मिलने वाली है, लेकिन इस बात भी संभावनाएं हैं कि उसके पास जीतने का मौका है. अगर राज्‍य में भाजपा हारती है तो इसके पीछे बढ़ती बेरोजगारी, आय असमानता और खराब कानून व्‍यवस्‍था जैसे मुद्दे उसके लिए हानिकारक हो सकते हैं. पश्चिम यूपी की बात करें तो पिछले चुनाव में उसे जाट समुदाय से भरपूर वोट मिले थे. लेकिन किसान आंदोलन पर उसके रुख के कारण अब माना जा रहा है कि उसका यह वोटबैंक रालोद की ओर जा सकता है. वैश्‍य समुदाय भी विमुद्रीकरण, कोविड लॉकडाउन और जीएसटी जैसे मुद्दों पर पहले ही अपनी नाराजगी भाजपा के खिलाफ दिखा चुका है. [caption id="attachment_14783" align="alignnone" width="300"]UP Election UP Election 2017 चुनाव के नतीजे.[/caption] अगर विपक्ष का अच्‍छा गठबंधन जोर लगा देता है तो भाजपा की हार भी विशेषज्ञ देख रहे हैं. इनमें अहम रोल सपा का हो सकता है. यह भी कहा जा रहा था कि अगर सपा यूपी में अकेले चुनाव लड़ती तो इसकी जीत की सीटों की संख्‍या कम रह सकती थी. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे. उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें जीत सका था. सपा को 47 सीट और कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की बीएसपी 19 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार सीधा मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है. Up Election 2022: नोएडा में प्रचार करने आए छत्तीसगढ़ के CM के खिलाफ FIR, ये है पूरा मामला वहीं पंचायत चुनाव के आधार पर यह साफ तौर पर सपा की जीत की भविष्‍यवाणी नहीं की जा सकती है क्‍योंकि वो चुनाव सपा ने अपने चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ा था. उसने उम्‍मीदवारों को समर्थन दिया था. पंचायत चुनाव में उम्‍मीदवार को निजी छवि के आधार पर वोट मिलते हैं, ना कि पार्टी को देखकर. ऐसे में समाजवादी पार्टी को और मजबूत होना था. इसके लिए बड़े ओबीसी वोटबैंक समर्थित स्‍वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों को अखिलेश यादव भाजपा से सपा में लाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा उनके पास सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर का भी साथ है. पिछले चुनाव में उन्‍होंने 4 सीटें जीती थीं. वहीं आजाद समाज पार्टी के दलित नेता चंद्रशेखर आजाद की भी अखिलेश से मुलाकात की खबरें हैं. ऐसे में सपा के पास इन चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का चांस है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो पिछले उत्‍तर प्रदेश चुनावों, लोकसभा चुनावों और पंचायत चुनावों में यह बात साफ हो गई थी कि पार्टी ने अपना बड़ा मतदाता खो दिया है. इस बार कांग्रेस ने सपा से गठबंधन भी नहीं किया है. ऐसे में उसे कम ही सीटें मिलने के आसार लगाए जा रहे हैं. हालांकि वो सपा की सीटों पर प्रभाव डाल सकती है.
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: नोएडा से फिर चुनाव लड़ेंगे पंकज सिंह, देखें BJP प्रत्‍याशियों की पहली सूची

Pankaj singh
Up election 2022 pankaj singh bjp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:57 PM
bookmark
UP Election 2022: नोएडा। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए भाजपा ने भी शनिवार को पहले चरण के लिए 57 और दूसरे चरण के लिए 38 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों की अपनी पहली सूची (BJP Candidates List UP) जारी कर दी है. इसके अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी (BJP Candidates List UP) ने नोएडा (Noida News) से पंकज सिंह (Pankaj Singh) को फिर चुनावी मैदान (UP Election 2022) में उतारा है. वहीं जेवर सीट से धीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है. दादरी से तेजपाल सिंह नागर चुनाव लड़ेंगे. बागपत से योगेश धामा को टिकट दिया गया है. भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. प्रधान ने जानकारी दी है कि पहली और दूसरी चरण की इस सूची में 21 उम्‍मीदवार पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.  

यहां देखें प्रमुख सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों की पूरी सूची (BJP Candidates List UP)-

सरधाना - संगीत सोम गढ़मुक्तेश्वर - हरेंद्र तेवतिया ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह दादरी- तेजपाल नागर [caption id="attachment_14681" align="alignnone" width="300"]bjp bjp list up[/caption] ख़ैर - अनूप प्रधान हस्तिनापुर- दिनेश खटीक मेरठ केंट- अमित अग्रवाल बागपत - योगेश धामा कोल -अनिल पराशर थानाभवन- सुरेश राणा नोएडा -पंकज सिंह किठोर- सत्यवीर त्यागी साहिबाबाद- सुनील शर्मा धौलाना- धर्मेश सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह UP Election: BSP ने जारी की 53 प्रत्‍याशियों की पहली सूची, नोएडा से कृपाराम शर्मा को टिकट बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी सायना- देवेंद्र चौधरी ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह बरौली- जयबीर सिंह अतरौलि- संदीप सिंह कोल- अनिल पराशर छाता- लक्ष्मीनारायण माड- राजेश चौधरी गोवर्धन- मेघराज सिंह मथुरा- श्रीकांत शर्मा बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव एत्मदपुर- धर्मपाल आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय आगरा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल आगरा देहात- बेबिरानी रानी मोर्या फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल सहारनपुर- राजीव गुंबर सहारनपुर- जगपाल सिंह देवबंद- ब्रजेश रावत नगीना- डॉक्टर यशवंत बिजनौर- शुचि मौसम नूरपुर- सीपी सिंह मुरादाबाद- कृष्णकांत मुरादाबाद नगर- रितेश गुप्ता चन्दौसी- गुलाबों देवी असमौलि- हरेंद्र सिंह बिलासपुर- बलदेव सिंह रामपुर- आकाश सक्सेना गुन्नौर, अजित कुमार असमोली- कुशाग्र सागर बिल्लिसी- हरीश शाक्य बदायूं- महेश गुप्ता शेखपुर- धर्मेद्र शाक्य मेरीगंज- डीसी वर्मा फरीदपुर- श्यापबिहारी लाल बिथनी - लाल बिहारी वर्मा बरेली कैंट- संजीव अग्रवाल कटरा- वीर बिक्रम सिंह पुवायां- चतेराम पासी