UP Elections 2022 क्या आपने देखा है ऐसा चुनाव प्रचार, बैंड बाजे के साथ बग्गी पर बैठकर पर निकले प्रत्याशी

UP Elections 2022 : उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। एक मिनट के वायरल वीडियो में बैंड बाजो के साथ नेता घोड़ी बग्गी पर बैठ कर अपनी प्रचार यात्रा निकाल रहे है। आगे-आगे बैंड बाजा बजाया जा रहा है और पीछे रालोद (RLD) नेता की घोड़ा बग्गी और उनके सैकड़ों समर्थकों की भारी भरकम भीड़ चलती नजर आ रही है। रालोद नेताओं पर चुनाव आयोग के निर्देशों का कोई असर नहीं है इसीलिए कोरोना काल मे खुलेआम बिना मास्क, सोशल डिस्टनसिंग के प्रचार किया जा रहा है। खुलेआम चुनाव (UP Election 2022) आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो जनपद बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के हजुराबाद गढ़ी गांव का बताया गया है, जिसमें बागपत जनपद की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली छपरौली विधानसभा सीट से रालोद के प्रोफेसर अजय कुमार प्रत्याशी बनाये गए है। वायरल वीडियो के आधार पर रालोद नेता प्रोफेसर अजय कुमार खूब ढोल नगाड़े बैंड बाजे बजवा रहे हैं। अपनी चुनाव यात्रा में घोड़ी बग्गी पर सवार होकर गांव गांव घूम रहे है और जनता से वोट देने की अपील कर रहे है, लेकिन इस वीडियो के आधार पर नेता जी ये भूल गए कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में अब चुनाव आचार संहिता लागू है।
[caption id="attachment_15554" align="alignnone" width="465"]
UP Elections 2022[/caption]
Read Also- Budget 2022 इस बार नहीं हुई हलवा सेरेमनी, ऐसे हुई शुरुआत
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी रोड शो, रैलियों पर रोक लगा रखी है। बावजूद रालोद नेताओं की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है। लोगों को मां सरस्वती का ज्ञान देने वाले प्रोफेसर अजय कुमार खुद अज्ञानी बने हुए है। बागपत जनपद से आए इस वीडियो में जमकर आचार सहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। रोक के बावजूद बैंड बाजो के साथ प्रचार हो रहा है । ना किसी समर्थक के चेहरे पर मास्क लगा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग है। ऐसे में सवाल है कि क्या बागपत प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने में असफल हो रहा है। क्या पुलिस प्रशासन को इतनी भारी भरकम भीड़ के साथ जुलूस निकालने की भनक नही लगी या पुलिस प्रशासन नेताओ पर शिकंजा कस कोई कड़ी कार्रवाई करेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।
UP Elections 2022 : उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। एक मिनट के वायरल वीडियो में बैंड बाजो के साथ नेता घोड़ी बग्गी पर बैठ कर अपनी प्रचार यात्रा निकाल रहे है। आगे-आगे बैंड बाजा बजाया जा रहा है और पीछे रालोद (RLD) नेता की घोड़ा बग्गी और उनके सैकड़ों समर्थकों की भारी भरकम भीड़ चलती नजर आ रही है। रालोद नेताओं पर चुनाव आयोग के निर्देशों का कोई असर नहीं है इसीलिए कोरोना काल मे खुलेआम बिना मास्क, सोशल डिस्टनसिंग के प्रचार किया जा रहा है। खुलेआम चुनाव (UP Election 2022) आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो जनपद बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के हजुराबाद गढ़ी गांव का बताया गया है, जिसमें बागपत जनपद की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली छपरौली विधानसभा सीट से रालोद के प्रोफेसर अजय कुमार प्रत्याशी बनाये गए है। वायरल वीडियो के आधार पर रालोद नेता प्रोफेसर अजय कुमार खूब ढोल नगाड़े बैंड बाजे बजवा रहे हैं। अपनी चुनाव यात्रा में घोड़ी बग्गी पर सवार होकर गांव गांव घूम रहे है और जनता से वोट देने की अपील कर रहे है, लेकिन इस वीडियो के आधार पर नेता जी ये भूल गए कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में अब चुनाव आचार संहिता लागू है।
[caption id="attachment_15554" align="alignnone" width="465"]
UP Elections 2022[/caption]
Read Also- Budget 2022 इस बार नहीं हुई हलवा सेरेमनी, ऐसे हुई शुरुआत
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी रोड शो, रैलियों पर रोक लगा रखी है। बावजूद रालोद नेताओं की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है। लोगों को मां सरस्वती का ज्ञान देने वाले प्रोफेसर अजय कुमार खुद अज्ञानी बने हुए है। बागपत जनपद से आए इस वीडियो में जमकर आचार सहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। रोक के बावजूद बैंड बाजो के साथ प्रचार हो रहा है । ना किसी समर्थक के चेहरे पर मास्क लगा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग है। ऐसे में सवाल है कि क्या बागपत प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने में असफल हो रहा है। क्या पुलिस प्रशासन को इतनी भारी भरकम भीड़ के साथ जुलूस निकालने की भनक नही लगी या पुलिस प्रशासन नेताओ पर शिकंजा कस कोई कड़ी कार्रवाई करेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।








UP Election 2017 चुनाव के नतीजे.[/caption]
अगर विपक्ष का अच्छा गठबंधन जोर लगा देता है तो भाजपा की हार भी विशेषज्ञ देख रहे हैं. इनमें अहम रोल सपा का हो सकता है. यह भी कहा जा रहा था कि अगर सपा यूपी में अकेले चुनाव लड़ती तो इसकी जीत की सीटों की संख्या कम रह सकती थी. 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे. उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें जीत सका था. सपा को 47 सीट और कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं. इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की बीएसपी 19 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार सीधा मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है.
bjp list up[/caption]
ख़ैर - अनूप प्रधान
हस्तिनापुर- दिनेश खटीक
मेरठ केंट- अमित अग्रवाल
बागपत - योगेश धामा
कोल -अनिल पराशर
थानाभवन- सुरेश राणा
नोएडा -पंकज सिंह
किठोर- सत्यवीर त्यागी
साहिबाबाद- सुनील शर्मा
धौलाना- धर्मेश
सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह
माड- राजेश चौधरी
गोवर्धन- मेघराज सिंह
मथुरा- श्रीकांत शर्मा
बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव
एत्मदपुर- धर्मपाल
आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय
आगरा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल
आगरा देहात- बेबिरानी रानी मोर्या
फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल
सहारनपुर- राजीव गुंबर
सहारनपुर- जगपाल सिंह
देवबंद- ब्रजेश रावत
नगीना- डॉक्टर यशवंत
बिजनौर- शुचि मौसम
नूरपुर- सीपी सिंह
मुरादाबाद- कृष्णकांत
मुरादाबाद नगर- रितेश गुप्ता
चन्दौसी- गुलाबों देवी
असमौलि- हरेंद्र सिंह
बिलासपुर- बलदेव सिंह
रामपुर- आकाश सक्सेना
गुन्नौर, अजित कुमार
असमोली- कुशाग्र सागर
बिल्लिसी- हरीश शाक्य
बदायूं- महेश गुप्ता
शेखपुर- धर्मेद्र शाक्य
मेरीगंज- डीसी वर्मा
फरीदपुर- श्यापबिहारी लाल
बिथनी - लाल बिहारी वर्मा
बरेली कैंट- संजीव अग्रवाल
कटरा- वीर बिक्रम सिंह
पुवायां- चतेराम पासी