Site icon चेतना मंच

Baliya News : शस्त्र व्यापारी की आत्महत्या के मामले में भाजपा नेता सहित 2 गिरफ्तार

Baliya News

Baliya News

Baliya News :  यूपी के बलिया में कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक शस्त्र व्यापारी के सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को भाजपा के एक स्थानीय नेता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Baliya News

पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक शस्त्र व्यापारी के सूदखोरों से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह पप्पू एवं हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिधागर पुल के समीप से देव नारायण सिंह पुना, अजय सिंह एवं आलोक सिंह को फार्च्यूनर वाहन से फरार होने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया था । इससे पहले पुलिस तीन आरोपी सुनील मिश्रा राजू, राजीव मिश्रा एवं अवधेश ठाकुर को गिरफ्तार कर चुकी है। इस तरह इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या आठ हो गई है। गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू भाजपा का स्थानीय नेता है ।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में पप्पू को पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा एवं सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाते दिखाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में देव नारायण सिंह पुना भी भाजपा का स्थानीय नेता है ।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने स्वीकार किया है कि गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू एवं देव नारायण सिंह पुना भाजपा नेता हैं। पुना सिंह की पत्नी जिले के दुबहर ब्लाक की प्रमुख हैं।

उल्लेखनीय है कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी शस्त्र व्यापारी नन्दलाल गुप्ता ने गत एक फरवरी को कथित तौर पर सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाईव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था । इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद एवं 5 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

Baghpat : दूल्हे के फूफा को नहीं मिला पनीर, बारात में हुआ जबरदस्त घमासान, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version