Site icon चेतना मंच

Balrampur : बेकाबू बस खाई में पलटी, स्वास्थ्यकर्मी की मौत, 17 घायल

Balrampur

Uncontrollable bus overturns in ditch, health worker killed, 17 injured

बलरामपुर (उप्र)। बलरामपुर जिले के देहात क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।

Balrampur

IPS Officer Transfer निकाय चुनाव से पहले तेज दौड़ी तबादला एक्सप्रेस

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि यात्रियों को लेकर कानपुर से तुलसीपुर आ रही रोडवेज बस आज कुआनो पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार स्वास्थ्यकर्मी राजेश कुमार (39) की मौत हो गई। वह श्रीदतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे।

Balrampur

Money Laundering : धन शोधन मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज

केशव कुमार ने बताया कि दुर्घटना में 17 अन्य यात्री घायल हुए हैं। उन्हें बलरामपुर मेमोरियल एवं जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। कुमार ने बताया कि बस में कुल 21 लोग सवार थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version