Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर : शादी से लौट रही कार और डंपर में भिड़त, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Bareilly News in hindi

Bareilly News in hindi

Bareilly News : यूपी के बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दभौरा खंजनपुर के पास शनिवार करीब 12 बजे आर्टिगा कार और डंपर में आग लगने से 8 लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि आर्टिगा कार सवार किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान कार में पेंचर हो गया और कार एक डंपर से जा टकराई। कार के डंपर से टकराने से कार में आग लग गई, जिससे बच्चे सहित 8 लोगों की मौत हो गई। सूचना प्राप्त होने पर बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Bareilly News in hindi

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्टिगा कार (सीएनजी) तेज स्पीड में थी और उसने अपना कंट्रोल खो दिया था, डिवाइडर को तोड़ सामने से आ रही डंपर से टकरा गई थी। जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लगी थी। हालांकि डंपर का ड्राइवर भागने में सफल रहा, लेकिन कार में सवार लोग अंदर फंस गए और बाहर निकलने में असमर्थ रहे। राहगीरों ने अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की थी। लेकिन आग ने कुछ ही मिनटों में सभी आठ लोगों की जान ले ली।

शवों की पहचान मुश्किल

घटना स्थल पर पहुंचे बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि जले हुए शवों की पहचान करने में समय लग सकता है। जिस रेंटर की दुकान से कथित तौर पर कार उधार ली गई थी, उसके मालिक सुमित गुप्ता ने पुष्टि की कि ग्राहक आसिफ ने शादी के लिए गाड़ी ली थी। आसिफ के ड्राइवर और भतीजे फुरकान को कार सौंपी गई थी।

बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि पीड़ितों की पहचान सुनिश्चित करना काफी मुश्किल है क्योंकि सभी शव पूरी तरह से जल गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चीजें पता चल पाएंगी।

सीओ चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि कार मालिक सुमित से पूछताछ की जा रही है और शक है कि वाहन बिना उचित टैक्सी पंजीकरण के चल रहा था। उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण और इस भयानक घटना के लिए जिम्मेदार किसी संभावित लापरवाही का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

आज का समाचार 10 दिसंबर 2023 : दो कामों में टॉप पर है नोएडा, शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version