Bareilly UP News | Anuradha Audichya | 31 July 2023 | Bareilly
Hindi News, Bareilly, UP News : रविवार के दिन कावड़ियों के बीच मौजूद एक शख्स के द्वारा फायरिंग करने एवं अन्य समुदाय के मोहल्ले में डीजे बजाते हुए अंदर जाने से गुस्साए दो पक्ष में जमकर बवाल हुआ। यह घटना मुख्य रूप से बरेली के जोगी नवादा क्षेत्र की है। मामले के बढ़ने पर SSP प्रभाकर चौधरी ने कावड़ियों पर लाठीचार्ज का आदेश दे दिया जिसके कारण उन्हें क्षेत्र से हटा दिया गया है।
News in Hindi: बरेली की इस घटना में एसएसपी समेत दो अन्य लोगों को निलंबित भी किया गया है। जिसमें चौकी प्रभारी अमित कुमार और इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार का नाम शामिल है।
देखिये वीडीओ
Bareilly, UP News : कावड़ियों पर लाठीचार्ज के आदेश के कारण SSP प्रभाकर चौधरी को हटाया, दो अन्य का निलंबन#UPNews #Bareilly #Bareillypolice #UPPolice pic.twitter.com/ALcpe2EnPs
— Chetna Manch (@ManchChetna) July 31, 2023
Bareilly, UP News
हिन्दी न्यूज़ : बरेली में हुई इस घटना में कई महिलाएं भी गंभीर रूप से चोटिल हुई हैं और मामले को तुरंत संभालते हुए कावड़ियों के द्वारा लाये गए DJ को भी प्रशासन ने फ़ौरन जब्त कर लिया। सूत्रों के मुताबिक कावड़ियों के इस जत्थे में DJ पर कुछ आपत्तिजनक गाने बजाये जा रहे थे। जिसके कारण अन्य पक्ष के लोगों को इससे आपत्ति हुई। कहासुनी और बहसबाजी के दौरान ही कावड़ियों के पक्ष में मौजूद किसी एक शख्स ने हवाई फायरिंग कर दी। मामले को बढ़ता देख SSP प्रभाकर चौधरी ने कावड़ियों पर लाठीचार्ज के आदेश दे दिए।
एक ही रास्ते से निकलने को लेकर शुरू हुआ बवाल
ग्रेटर नोएडा हिन्दी न्यूज़ : स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की तरफ से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बरेली (Bareilly, UP News) में पिछले रविवार के दिन भी कावड़ यात्रा को लेकर दो पक्ष में तनाव हुआ था। मुस्लिम समुदाय के इबादत स्थल से जुलूस लेकर निकलने की बात पर अड़े कावड़ियों को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। अन्य पक्ष का यह कहना था कि DJ को शामिल करने और उस पर तेज़ आवाज़ में गाने बजाने की नयी परम्परा से उनके समस्या है।
छावनी बना क्षेत्र, नियंत्रण में है स्थिति
नोएडा हिन्दी समाचार : मामले को नियंत्रण में लेते हुए वर्तमान समय में बरेली के नवादा क्षेत्र (Bareilly, UP News) में पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस बल ने माहौल को बिगाड़ने वाले कुछ अराजकता तत्वों को गिरफ्तार भी किया है। प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी जा रही है कि अब क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।
अगली खबर
Kawad Yatra 2023 : मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी कांवड यात्रा
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: