UP News : अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की सब जगह धूम मच गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ताजा आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश की सडक़ों पर चलने वाली यूपी रोडवेज की बसों में केवल राम के नाम की ही धूम मचेगी।
बजेंगे केवल राम के भजन
हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग ही मूड़ में नजर आए। उन्होंने आदेश दे दिया कि 22 जनवरी तक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (यूपी रोडवेज) की बसों में भगवान राम के ऊपर लिखे व गाए गए गीत तथा भजन बजाए जाएंगे। जिन बसों में पहले से साउंड सिस्टम (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) लगा हुआ है उन बसों में तुरंत भगवान राम के गीत, गाने व भजन बजाने शुरू कर दिए जाएं। जिन बसों में साउंड सिस्टम नहीं लगा है उनमें भी जल्दी से जल्दी पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाकर भगवान राम के भजन सभी यात्रियों को सुनाए जाएं। भजन बजाने में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जिस इलाके में वह बस चल रही है। उस इलाके की स्थानीय बोली व स्थानीय कलाकारों के भगवान राम के ऊपर गाए गए भजन बजाए जाएं।
UP News
अयोध्या में खास इंतजाम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लिए भी कुछ खास नए निर्देश जारी किए हैं। इन नए निर्देशों में कहा गया है कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को महा उत्सव बनाने के लिए अयोध्या के सभी मंदिरों व धर्मशालाओं में वातावरण तैयार किया जाए। इसके लिए 22 जनवरी तक अयोध्या के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में भक्ति गीत बजाने के साथ ही साथ हनुमान चालीसा व सुंदर कांड के पाठ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। वातावरण ऐसा बने कि 22 जनवरी तक अयोध्या से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को राममय बना दिया जाए। सभी सार्वजनिक स्थलों पर भगवान राम की भक्ति के गीत, भजन व पाठ बजने चाहिए। उधर अयोध्या में जिला प्रशासन ने 22 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारियां और अधिक तेज कर दी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या व उसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष पुलिस के दस्ते तैनात किए जा रहे हैं। पहले से तैनात किए जा रहे पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों से कहा गया है कि वे अपनी-अपनी तैनाती वाले स्थानों पर वहां के स्थानीय नागरिकों से बेहतर तालमेल स्थापित कर लें ताकि 22 जनवरी को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए।UP News
कौन है राम भजन गाने वाली बिहार की स्वाति मिश्रा, जिनके फैन बने PM मोदी
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।