गौतमबुद्वनगर की बड़ी खबर: नोएडा। बहुजन समाज पार्टी से बड़ी खबर आई है। यहां पर मायावती की पार्टी बसपा में भारी बगावत हो गया है। जिलाध्यक्ष की कारगुजारियों के कारण जेवर, दादरी व नोएडा के तीनों विधानसभा अध्यक्षों समेत कइयों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
गौतमबुद्वनगर की बड़ी खबर
बता दें, गौतमबुद्वनगर के बसपा जिलाध्यक्ष की कारगुजारियों के कारण यहां पर बसपाइयों में असंतोष है। उनके खिलाफ कार्यकर्ताओं में गुस्सा काफी पहले से पनप रहा है। इसकी शिकायत उपर तक भी पहुंची है लेकिन, उपरीस्तर पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। परिणाम स्वरूप आज तीनों अध्यक्षों समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए इससे पार्टी हाईकमान को अवगत भी करा दिया है।
नोएडा विधानसभा के अध्यक्ष संजय कुमार व उनके पदाधिकारियों सेंसर पाल सिंह, दीपक वर्मा, कैलाश राव, राज कुमार गुर्जर, डी जमील, विनय सक्सेना, बब्लू अल्वी ने इस्तीफा दिया है। वहीं, जेवर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के साथ आनंद भाटी, सुंदर चंदेलिया, डा जाहेद खां और देवी शरण गौतम दादरी विधानसभा अध्यक्ष के साथ सुरेन्द्र बैसोया, विनोद गौतम ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। इनके अलावा जिला सचिव डा लोकेन्द्र सिंह ने भी इस्तीफा दिया है।
VARANASI SAMACHAR : ज्ञानवापी परिसर में बंद तहखानों को खोलने पर सुनवाई 21 मार्च को
Greater Noida बड़ी खबर: कलियुगी पड़ोसी ने रौंद दी थी 10 साल की बच्ची की जिंदगी, मिली लंबी सजा
PUNJAB SAMACHAR: होशियारपुर में पेड़ से टकराई बस, 20 घायल
Maharashtra News: बेटे ने फिर बसाई विधवा मां की दुनिया
News uploaded from Noida