Site icon चेतना मंच

Big News : यूपी भवन में ‘डट्री पिक्चर’ पर योगी नाराज, तीन अधिकारी सस्पेंड

Big News

Yogi angry over 'Daughty picture' in UP Bhavan, three officials suspended

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली स्थित यूपी भवन के कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार ने उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।

Big News

Greater Noida News Today: कबाड़ के नाम पर कर रहा था वारे न्यारे ,पकड़ा गया पूरा खेल

महिला के साथ कमरे में गए थे राज्यवर्धन सिंह परमार

Advertising
Ads by Digiday

बता दें कि 26 मई को महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार नई दिल्ली स्थित यूपी भवन गए थे, जहां उन्होंने स्वागत पटल पर तैनात वरिष्ठ स्वागती पारसनाथ तथा कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार सिंह से किसी उच्च अधिकारी के लिए कमरा बुक करने की बात कही। उसके बाद दोनों अफसरों ने आउटसोर्स कर्मचारी नरेंद्र से कमरा नंबर 122 खुलवाया। यूपी भवन में लगे सीसीटीवी में राज्यवर्धन सिंह परमार दोपहर 12.22 बजे एक अज्ञात महिला के साथ कमरे में प्रवेश करते दिखे और 01.05 पर कमरे पर बाहर निकल गए। बाद में अज्ञात महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले मे जांच के बाद कमरे को सील कर दिया।

Big News

Delhi Girl Murder : दिल्ली का हैवान, यूपी के बुलंदशहर से हुआ गिरफ्तार

राजीव तिवारी को मिली यूपी भवन की​ जिम्मेदारी

इस मामले में यूपी भवन के कर्मचारियों का भ्रष्टाचार सामने आया, क्योंकि राज्यवर्धन सिंह परमार कमरा एलॉट कराने के अधिकारी नहीं थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और पारस नाथ, राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं, गंभीर लापरवाही के आरोप में यूपी भवन के व्यवस्था अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार कारूष को भी निलंबित कर दिया है। फिलहाल यूपी भवन की जिम्मेदारी राजीव तिवारी को सौंपी गई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version