UP Chunav: SKM ने भाजपा को बताया धोखेबाज, किसानों से कहा- BJP को दें वोट की चोट

UP Chunav: SKM ने भाजपा को बताया धोखेबाज, किसानों से कहा- BJP को दें वोट की चोट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:58 PM
bookmark
UP Chunav 2022: नई दिल्ली. 3 विवादित कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन (Farmers) करने वाले किसानों ने भले ही अपना आंदोलन वापस ले लिया हो, लेकिन अब भी भाजपा सरकार (BJP) के प्रति उनकी कई मुद्दों पर नाराजगी जारी है. पंजाब से लेकर उत्‍तर प्रदेश (UP Chunav) के किसान आगामी चुनावों में बीजेपी की खिलाफत की बात कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं कर उनको धोखा देने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों (UP Chunav) में भाजपा को दंडित करें। एसकेएम ने किसानों से कहा है कि आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना दें। इस दौरान मोर्चा ने किसानों के नाम विस्तृत पत्र जारी किया है. पत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को धोखेबाज बताया गया है। एसकेएम ने मिशन उत्‍तर प्रदेश की शुरुआत की है. योगेंद्र यादव ने जानकारी दी है कि एसकेएम (Kisan Morcha) की अपील का 55 किसान संगठनों ने समर्थन किया है। बहरहाल, उन्होंने स्पष्ट किया कि मोर्चा का चुनावों में किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले एसकेएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर समिति बनाने और किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने सहित उनकी शेष मांगें अभी भी अधूरी हैं। UP Election 2022: किसान आंदोलन और राकेश टिकैत का भविष्य तय करेंगे चुनावी नतीजे, पश्चिमी यूपी पर पूरे देश की नजर संवाददाता सम्मेलन में योगेंद्र यादव ने कहा है कि एसकेएम ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि किसानों से छल करने के लिए आगामी चुनावों में भाजपा को दंडित करें। सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की हैं। एमएसपी के लिए अभी तक न तो समिति गठित की गई है और न ही किसानों के खिलाफ मामले वापस लिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम मेरठ, कानपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और लखनऊ सहित नौ स्थानों पर आगामी दिनों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे। पूरे उत्तर प्रदेश में हमारी अपील वाले पर्चे वितरित किए जाएंगे। एसकेएम का किसी पार्टी के लिए वोट मांगने से कोई लेना-देना नहीं है। मोर्चा गैर राजनीतिक था और रहेगा।’
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: यूपी में 17 विधायकों के टिकट काटेगी भाजपा, 14 जनवरी को आएगी पहली सूची

Bjp 2
up election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2022 11:58 PM
bookmark
UP Election: नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव (UP Chunav) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) की जिन 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, वहां के 17 विधायकों के टिकट भाजपा (BJP Candidate List) काटने वाली है। इन 58 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 53 विधायक जीते थे। जिन विधायकों के खिलाफ जनता में आक्रोश है अथवा जिन पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगे हैं, उनके नाम भाजपा नेतृत्व ने तय कर लिए हैं। ऐसे 17 विधायकों के नाम तय किए गए बताए जाते हैं, जिनको इस बार के चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। जिन विधायकों के टिकट (UP Election) काटे जाएंगे वे नाराज होकर पार्टी को हराने के काम में ना जुट जाए इसलिए एक-एक विधायक को बुलाकर समझाया जा रहा है। UP Election 2022: कोरोना पहले जनता पर पड़ा भारी, अब नेताओं की बारी, पढ़ें किसका खेल बिगाड़ने वाली है महामारी यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें दूसरे महत्वपूर्ण पदों पर एडजस्ट किया जाएगा। भाजपा के अंतरण सूत्रों का दावा है कि 14 जनवरी को पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। इस सूची में प्रथम चरण से लेकर दूसरे चरण तक के प्रत्याशियों के नाम शामिल रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि इस बार के चुनाव में खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इस कारण से ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट देने की योजना है जिनकी जीत की संभावना सबसे अधिक रहे। पार्टी के पास अंदरूनी सर्वे रिपोर्ट भी मौजूद है। इस सर्वे रिपोर्ट में 17 विधायकों के चुनाव हारने की पक्की गारंटी बताई गई है।
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022 Date: नोएडा समेत पश्चिम यूपी की 58 सीटों पर इस तारीख को होगा चुनाव

Election1
Up elections 2022 date
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 10:51 PM
bookmark
UP Elections 2022 Date: नोएडा। चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को पांच राज्‍यों में चुनाव तारीखों (Elections 2022) का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश (UP Elections) में इस बार 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh Elections) में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को होगा. इनमें पश्चिम यूपी (UP Chunav) की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, समेत अन्‍य जिले शामिल हैं. उत्‍तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च, आखिरी और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी. उत्‍तर प्रदेश के इन चुनावों (UP Elections 2022 Date) को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश में जहां भाजपा को समाजवादी पार्टी की ओर से चुनौती मिलने के आसार हैं. सपा और भाजपा राज्‍य में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई अहम वादे कर रहे हैं. वहीं पंजाब, उत्‍तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे. वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में चुनाव होंगे.   इन सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव-  Kairana Thana Bhawan Shamli Budhana Charthawal Purqazi (SC) Muzaffar Nagar Khatauli Meerapur Siwalkhas Sardhana Hastinapur (SC) Kithore Meerut Cantt. Meerut Meerut South Chhaprauli BarautBaghpat Loni Muradnagar Sahibabad Ghaziabad Modi Nagar Image Dhaulana Hapur (SC) Garhmukteshwar Noida Dadri Jewar Sikandrabad Bulandshahr Syana Anupshahr Debai Shikarpur Khurja (SC) Khair (SC) Barauli atrauli Chharra Koil Aligarh Iglas (SC) Chhata Mant Goverdhan Mathura Baldev (SC) Etmadpur Agra Cantt. (SC) Agra South Agra North Agra Rural (SC) Fatehpur Sikri Kheragarh Fatehabad Bah