Monday, 18 November 2024

UP News : टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चली गई तीन की जान, एक लापता

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां…

UP News : टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चली गई तीन की जान, एक लापता

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पांवधोई नदी में डूबने से ननद और भाभी समेत एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची अब भी लापता है। वहीं, मैजिक के ड्राइवर ने तैर कर अपनी जान बचा ली और नदी से बाहर निकल आया।

UP News

बता दें कि नगीना थाना क्षेत्र के कलालान इलाके में रहने वाले अनवर अपनी 27 वर्षीय पत्नी रूबी और 15 वर्षीय बहन शानवी को लेकर पुरैनी में दवाई लेने के लिए गया था। इस दौरान अनवर के साथ उसकी साढ़े 3 साल की बेटी उमेदा और आयशा (डेढ़ वर्ष) भी साथ थी। दवा लेने के बाद घर लौटे वक्त अनवर नेशनल हाईवे पर जाने के बजाय कस्बा कोटरा से नगीना का रास्ता चुना था।

क्योंकि, नेशनल हाईवे से नगीना जाने वाले रास्ट में टोल प्लाजा पड़ता है। टोल टैक्स के 150 रुपये बचाने के चक्कर में वह कस्बा कोटरा के रास्ते नगीना अपने घर वापस जा रहा था। रास्ते में पाव धोई नदी पड़ती है, जो बारिश होने के कारण विकराल रूप धारण किए हुए है। पावधोई नदी के पास से गुजरते वक्त अनवर को जलभराव के कारण सड़क दिखाई नहीं दी।

सड़क दिखाई ना देने के कारण अनवर मैजिक गाड़ी सहित नदी में गिर गया और गाड़ी नदी में समा गई। मैजिक में सवार अनवर की पत्नी रूबी, बहन शानवी और एक बच्ची की मृत्यु हो गई। वहीं, एक बच्ची अभी भी लपता है जिसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि, बच्चियों का पिता अनवर नदी से तैर कर बाहर आ गया, जिससे उसकी जान बच गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला व मृतक रूबी, शानवी और एक बच्ची के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। UP News

Baba Bageshwar ‘फ्लॉप शो’ बन गई है बाबा बागेश्वर धाम की कथा, चौथे दिन खाली रहा पंडाल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post