Site icon चेतना मंच

Bijnor : सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, 12 लोग घायल

Bijnor

Teacher killed in road accident, 12 injured

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Bijnor

UP News : ट्रक ने कार को मारी टक्कर, वरिष्ठ अधिवक्ता और उनकी पत्नी की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि धामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दमयंती अस्पताल के पास तेज गति से आ रहे बाइक सवार शिक्षक को बचाने के प्रयास में एथेनॉल से भरा टैंकर सामने से आ रही रोडवेज की बस से टकरा गया। मार्छाल के मुताबिक, इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक सौरभ मलिक (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। एएसपी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bijnor

Political Discord : विरासत में मिली सियासत, परिवारों में करा दी बगावत

मार्छाल के अनुसार, टैंकर चालक कुलवीर ने शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि कुलवीर को शराब पीकर तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बस मुरादाबाद से देहरादून जा रही थी, जबकि टैंकर अंबाला से एथेनॉल लेकर छत्तीसगढ़ की तरफ रवाना हुआ था।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version