Thursday, 19 September 2024

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर गुणा-भाग में जुटी भाजपा

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में चार किसानों की मौत के मामले में बैकफुट में आई भाजपा घटना को लेकर गुणा-भाग में…

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर गुणा-भाग में जुटी भाजपा

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में चार किसानों की मौत के मामले में बैकफुट में आई भाजपा घटना को लेकर गुणा-भाग में जुट गयी है।
लखीमपुर खीरी में 4 किसानों की मौत के मामले में फंसे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को आरोपी बनाये जाने के बाद जहां तमाम विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं और भाजपा को चारों तरफ से घेरे हुए हैं। वहीं भाजपा भी इस घटना को लेकर गुणा-भाग में जुट गई है।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में भाजपा नेताओं का यह प्रयास है कि लखीमपुर खीरी की घटना को सरदारों से किसी तरह जोड़ दिया जाए और उसे सीमित कर दिया जाए। क्योंकि प्रदेश में सरदारों (सिख) की संख्या कम है। भाजपा नेताओं का मत है कि यदि घटना को केवल सरदारों तक सीमित कर दिया जाए तो भाजपा को इस घटना से ज्यादा नुकसान नहीं होगा। उधर पूरा विपक्ष इस मुददे को लेकर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में भाजपा को घेर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा के केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसानों का कत्लेआम कराया है। इस बीच कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने मृतक किसानों के परिवारों को 50-50 लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा करके केन्द्र सरकार को पूरी तरह से घेर लिया है।

Related Post1