लखनऊ (एजेंसी)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए चलाए जा रहे ब्राह्मण सम्मेलन के पहले चरण के समापन पर आज लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन को अपार सफलता मिली है। जो कि दिखाता है कि ब्राह्मण समाज भी मानता है कि उनका सम्मान बसपा सरकार में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि ब्राह्मïण समाज किसी के बहकावे में नहीं आयेगा।
उन्होंने कहा कि बसपा ने न तो कभी हवाहवाई वादे किए और न ही किसी समुदाय को प्रलोभन दिया है। हमने हमेशा ही सभी समुदायों के विकास व कल्याण के लिए काम किया है।
बसपा ने कभी भी किसी से भेदभाव की राजनीति नहीं की है। हम प्रबुद्घ वर्ग की मदद से बसपा की सरकार बनाएंगे।
बता दें कि मायावती ने इसी सम्मेलन के जरिए चुनावी शंखनाद कर दिया है। बता दें कि लखनऊ में आयोजित समापन सम्मेलन में सभी 75 जिलों के सम्मेलन कोऑर्डिनेटरों को उनकी टीम के साथ बुलाया गया है। ये सम्मेलन चरण वार सभी जिलों में आयोजित किए गए हैं।
23 जुलाई से शुरू हुए इस चरण का 45 दिन बाद समापन हो रहा है। मायावती का सम्मेलन इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि ब्राह्मण अचानक सभी दलों के केंद्र में आ गए हैं। इसकी शुरुआत बसपा के इन्हीं सम्मेलनों से हुई और उसके बाद दूसरे दलो ने भी इसकी शुरुआत की। यही कारण है कि बसपा इसका पूरा चुनावी लाभ लेने की तैयारी कर रही है।
सपा नोएडा (ग्रामीण) कार्यकारिणी की घोषणा आज
नोएडा । समाजवादी पार्टी के नोएडा ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र यादव ने मात्र 1 सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। जिसकी वह आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करेंगे। सपा सूत्र बताते हैं कि महामंत्री एवं प्रवक्ता के पद पर राघवेंद्र दुबे का बनना तय है। इसी तरह संजय त्यागी निवासी सुल्तानपुर को कोषाध्यक्ष के पद पर विराजमान किया जा सकता है। संभावना व्यक्त की जा रही है, कि पुराने कार्यकर्ता होने के चलते जैसे महेंद्र यादव को कमान सौंपी गई है। उसी तरह वह भी पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह दे रहे हैं। ज्यादातर पुराने कार्यकर्ताओं को पदों पर विराजमान किया गया है।
Advertisement