Bulandshahr News: दोस्तों में धाक जमाने के लिए कमर पर कसा तमंचा, अचानक चल गई गोली

अचानक तमंचे से चली गोली
जानकारी के मुताबिक खुर्जा क्षेत्र की कुंज कॉलोनी में एक युवक की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इस जन्मदिन की पार्टी में उसके सभी दोस्त आए हुए थे। सभी नाच गाना कर रहे थे और पार्टी खूब जोर-शोर से चल रही थी। यहां पर एक युवक भी आया हुआ था जिसका नाम रजत है। रजत हाथरस का रहने वाला है। रजत के पास तमंचा मौजूद था जो कि उसने अपने कमर पर लगाया हुआ था। बेल्ट में फंसे तमंचे के साथ रजत नाच गाना भी कर रहा था। नाच गाने के बीच लोगों ने देखा कि अचानक से गोली चलने की आवाज आई है। गोली रजत के तमंचे से चली थी और उसी की कमर में जाकर लग गई। यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए। Bulandshahr Newsअस्पताल में युवक का हो रहा इलाज
गोली चलने की सूचना पर जन्मदिन में मौजूद सभी दोस्तों में हड़कंप मच गया । इसके बाद उस लड़के को तुरंत अस्पताल ले जया गया । युवक ने अपनी ही कमर में तमंचा लगा रखा था ,नाचते हुए इस तमंचे से गोली चली और उसके कमर में लग गई। फिलहाल युवक का उपचार किया जा रहा है। होश में आने के बाद अब उससे पूछताछ की जाएगी की आखिर उसके पास तमंचा आया कहां से। दोस्तों में धमक जमाने के लिए तमंचा लगान महंगा पड़ गया। ना सिर्फ तमंचे से गोली चली और घायल हो गया बल्कि पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी।Greater Noida : 8 साल की बच्ची को सांड ने सड़क पर पटका, किया घायल Video
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
अगली खबर पढ़ें
अचानक तमंचे से चली गोली
जानकारी के मुताबिक खुर्जा क्षेत्र की कुंज कॉलोनी में एक युवक की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इस जन्मदिन की पार्टी में उसके सभी दोस्त आए हुए थे। सभी नाच गाना कर रहे थे और पार्टी खूब जोर-शोर से चल रही थी। यहां पर एक युवक भी आया हुआ था जिसका नाम रजत है। रजत हाथरस का रहने वाला है। रजत के पास तमंचा मौजूद था जो कि उसने अपने कमर पर लगाया हुआ था। बेल्ट में फंसे तमंचे के साथ रजत नाच गाना भी कर रहा था। नाच गाने के बीच लोगों ने देखा कि अचानक से गोली चलने की आवाज आई है। गोली रजत के तमंचे से चली थी और उसी की कमर में जाकर लग गई। यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए। Bulandshahr Newsअस्पताल में युवक का हो रहा इलाज
गोली चलने की सूचना पर जन्मदिन में मौजूद सभी दोस्तों में हड़कंप मच गया । इसके बाद उस लड़के को तुरंत अस्पताल ले जया गया । युवक ने अपनी ही कमर में तमंचा लगा रखा था ,नाचते हुए इस तमंचे से गोली चली और उसके कमर में लग गई। फिलहाल युवक का उपचार किया जा रहा है। होश में आने के बाद अब उससे पूछताछ की जाएगी की आखिर उसके पास तमंचा आया कहां से। दोस्तों में धमक जमाने के लिए तमंचा लगान महंगा पड़ गया। ना सिर्फ तमंचे से गोली चली और घायल हो गया बल्कि पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी।Greater Noida : 8 साल की बच्ची को सांड ने सड़क पर पटका, किया घायल Video
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







