Site icon चेतना मंच

Bulandshahr Big News : सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा का खुलासा, अवैध प्रमाण पत्र तैयार कर लिया लाभ

Bulandshahr Big News

Disclosure of forgery in mass marriage scheme, profit made by preparing illegal certificate

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई योजना में कई दिनों से फर्जीवाड़े की खबरें सामने आ रही हैं। इस फर्जीवाड़े में अब बुलंदशहर भी शामिल हो गया है। शहर से भी श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की बेटियों के लिए शुरू की गई शादी योजना में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। गाजियाबाद में हुए 200 से अधिक जोड़ों के सामूहिक विवाह में यह फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह विवाह पिछले साल संपन्न हुए थे। फिलहाल मामले की अभी जांच चल रही है और अवैध लाभार्थियों को पकड़ा जा रहा है।

Bulandshahr Big News

चेतना मंच की खबर पर लगी मुहर : किसानों को मिला झुनझुना, वो भी निकला टूटा हुआ Greater Noida News

फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर लिया योजना का लाभ

दरअसल, श्रम विभाग द्वारा गरीब बेटियों के विवाह के लिए एक योजना शुरू की गई थी। पिछले वर्ष 200 से अधिक गरीब जोड़ों की शादी कराई गई थी, लेकिन बाद में की गई जांच में सामने आया कि इसमें फर्जीवाड़ा हुआ है। बुलंदशहर में फर्जीवाड़े में सामने आया कि कुछ लोगों ने पहले मिलीभगत कर जोड़ों का भट्टा मजदूर में पंजीकरण कराया। फिर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर विवाह करा दिया। कुछ लोगों ने गलत ढंग से सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठा लिया। जांच के बाद सामने आया कि 21 जोड़ों की शादी में 7 मामले फर्जी हैं। इनमें कई विधवा महिला भी हैं, जिनका योजना के तहत विवाह कराने के बाद ₹75,000 का लाभ प्राप्त कर लिया गया।

Bulandshahr Big News

गदर 3 में नया मोड़, पाकिस्तानी महिला सीमा पहले भी कर चुकी है लव मैरिज Noida News

अवैध लाभार्थियों की हो रही धरपकड़

श्रम विभाग इस मामले की जांच कर रहा था। पिछले दिनों बर्रा गांव हापुड़ में 4 लोगों को फर्जी शादी कराने का नोटिस देकर रिकवरी की गई है। कुछ अन्य लोगों को नोटिस दिए गए हैं। जांच में सामने आया कि फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराकर इन लोगों ने योजना का लाभ लिया। लेकिन, ना तो यह योजना के लाभार्थी थे और ना इन्हें लाभ मिलना चाहिए था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#bulandshahrnews #bulandshahrlivenews #bulandshahrcrimenews

Exit mobile version