Site icon चेतना मंच

Bulandshahr Dog Bite:गाज़ियाबाद में कुत्ते के काटने से मरने वाले बच्चे के परिवार के 16 सदस्यों ने लगाया एआरवी टीका

Bulandshahr Dog Bite

Bulandshahr Dog Bite

Bulandshahr Dog Bite :गाजियाबाद में बुलंदशहर निवासी परिवार के एक बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद तड़प तड़प कर मौत हो गई थी। अब परिवार के 16 सदस्यों में जिला अस्पताल पहुंचकर एआरवी का टीका लगवाया है। आपको बता दें मृतक बच्चे का परिवार मूल रूप से बुलंदशहर के ताजपुर गांव का रहने वाला है।

परिवार ने लगवाया टीका

Bulandshahr Dog Bite

दरअसल कुछ दिन पहले गाजियाबाद के विजयनगर थाना इलाके में रहने वाले एक परिवार के एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था। मामला लगभग डेढ़ महीने पहले का था। कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आई जिसमें बच्चे ने तड़प तड़प कर पिता की बाहों में ही प्राण त्याग दिए थे। बाद में सामने आया था कि बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था जिससे वह रैबीज से ग्रसित हो गया था। समय पर इलाज न मिलने की वजह से बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे ने खुद ही परिवार को कुत्ते द्वारा काटे जाने वाली घटना के बारे में जानकारी नहीं दी थी। मृतक बच्चे का परिवार मूल रूप से बुलंदशहर के ताजपुर गांव का रहने वाला है। संबंधित विभाग ने शावेज के परिवार के 16 सदस्यों से संपर्क साधकर उन्हें एआरवी यानी एंटी रेबीज वैक्सीनेशन का टीका लगवाया। बच्चे के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को टिका लगवाया गया है और बाकी अन्य जो भी संपर्क में आए हो उन सभी से टीका लगवाने का आग्रह किया गया है।

बच्चे के परिवार के साथ लोगों की सहानुभूति

Bulandshahr Dog Bite

बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद मौत हो गई थी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था । दूर दराज तक यह घटना पहुंची थी। मामले में गाजियाबाद निवासी एक महिला के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी। परिवार का शावेज को खोने के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार ने बताया कि शावेज आखिरी दिनों में अजीबो गरीब हरकत करने लगा था खाने, धूप, पानी से डरने और घबराने लगा था। वहीं इस मामले में कुत्ते की मालकिन पर FIR भी दर्ज की गई थी । हालांकि अब आरोपी महिला ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की है । महिला का कहना है अगर उनके कुत्ते को रैबीज होता तो उसकी भी मौत हो गई होती जबकि वो जीवित है इसलिए बच्चे की मौत का असली कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम होना चाहिए।

Noida News : आवारा कुत्तों के आगे प्राधिकरण हुआ लाचार, सालाना 12 करोड़ रुपए जाते हैं बेकार

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Exit mobile version