Site icon चेतना मंच

Bulandshahr Exclusive: एक के बाद एक, दो मकान भरभरा कर गिरे, अभी तक 4 लोगों के मरने की पुष्टि

Bulandshahr Exclusive

Bulandshahr Exclusive

नोएडा हिन्दी न्यूज़, Bulandshahr Exclusive: भारी बारिश के चलते कई मकानों में भारी नुकसान देखने को मिला है। ताजा मामला बुलंदशहर की तहसील सियाना के गांव करियावली का है। यहां पर दो मंजिला मकान बारिश के कारण गिर गया। इससे पहले नर्सेना थाना क्षेत्र के गांव मवाई में लेंटर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी।

Bulandshahr Exclusive

दो मंजिला मकान गिर गया

बुलंदशहर के नर्सेना थाना क्षेत्र में लेंटर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी। घर में एक दिन पहले ही लेंटर डला था। अगले दिन लेंटर गिर गया जिससे लोगों की मौत हुई और परिवार में कोहराम मच गया। अभी इस हादसे का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि दूसरा मामला सामने आ गया है। गांव करियावली निवासी धर्मा लोधी का दो मंजिला मकान गिर गया हालांकि कुछ दिन पहले हुए हादसे से सबक लेते हुए परिवार पहले ही घर को छोड़ चुका था। किसी बड़े हादसे से परिवार बच गया लेकिन हादसे के कारण परिवार का सामान नष्ट हो गया जिसमें कपड़े, जीविका के सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम शामिल थे। बताया जा रहा है कि धर्मा लोधी के परिवार में उनकी पत्नी रीना और बेटा देवेंद्र रहते हैं। एक और मकान के गिरने की खबर सामने आते ही प्रशासन अलर्ट हुआ। घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया गया। घर गिरने से परिवार काफी परेशान है। उनकी जिंदगी में एक बड़ा हादसा हुआ है।

Bulandshahr Exclusive

Bulandshahr Exclusive: बारिश के कारण गिर रहे है घर

बुलंदशहर में हुई भारी बारिश के कारण काफी समस्या देखने को मिल रही है। नगर के ऊपर कोट इलाके में पुल निर्माण के बाद घरों में और नीव में पानी भरने की समस्या सामने आई जिसके कारण घर गिरने की खबरे भी सुनाई दी। हालांकि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। नगर के ऊपर कोट इलाके के बाद नर्सेना थाना क्षेत्र के गांव मकई में एक घर गिर गया जिससे 4 लोगों की मौत हुई और अब तीसरा मामला करियावली गांव से आया है जहां पर फिर से घर गिरा है हालांकि परिवार में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

 

अगली खबर 

Jaipur Earthquake -15 मिनट में तीन बार काँपी धरती, सड़कों पर हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे लोग…

#Bulandshahr #up #breakingnews #latestnews #newsinhindi #hindinews #chetnamanch #noidanews #greaternoidanews

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

Exit mobile version