Site icon चेतना मंच

Bulandshahr Latest News : बुलंदशहर में सक्रिय है एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गिरोह

Greater Noida Latest News

Greater Noida Latest News

बुलंदशहर। जिले में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। अब एक और ऐसा मामला सामने आया है। एक महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालने के दौरान एक युवक ने कार्ड बदलकर उसके साथ 75,000 रुपये की ठगी कर ली। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Bulandshahr Latest News

Rain in Uttarakhand : पुलिस ने दी पहाड़ों की यात्रा से बचने की सलाह

बातों में फंसाकर हजारों की ठगी

बुलंदशहर के गांव तयोर की रहने वाली रेनू शर्मा ने बताया कि वह अपने पति के साथ पीएनबी के एटीएम से रुपये निकालने पहुंची थी। महिला ने एटीएम से 10,000 रुपये निकाल लिए थे। तभी एक अनजान युवक एटीएम में आया और उनसे इधर-उधर की बातें कर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। एटीएम और अन्य चीजों के बारे में जानकारी देने लगा। महिला अपने पैसे लेकर वहां से चली गई। कुछ वक्त बाद उन्हें पता चला कि उनके खाते से 75,000 रुपये निकाल लिए गए हैं। मैसेज आने पर महिला को खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। महिला ने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले में सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

Bulandshahr Latest News

Noida News : पुलिस कमिश्नर का एक्शन, गैंगस्टर अमित कसाना की 17 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

पहले ओटीपी से फ्रॉड, अब कार्ड बदलकर ठगी

बुलंदशहर में धोखाधड़ी और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई तरीके के फ्रॉड और ठगी करने की खबरें आ रही हैं। अब तक ओटीपी से फ्रॉड की खबरें आ रही थीं। अब एटीएम बदलकर फ्रॉड करने की खबर भी सामने आ रही है। जहां साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपना ओटीपी किसी को ना बताना और किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने जैसी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, वहीं एटीएम कार्ड बदलने वाले फ्रॉड से बचने के लिए एटीएम से पैसे निकालते वक्त सावधानी रखना जरूरी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#bulandshahrlatestnews #bulandshahrcrime @atmcard

Exit mobile version