Site icon चेतना मंच

Bulandshahr Latest News: हाफ पैंट, जींस, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट आदि कपड़े पहनने पर ऐतिहासिक मंदिर में प्रवेश नहीं

Bulandshahr Latest News

Bulandshahr Latest News

 

Bulandshahr Latest News सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे फोटोस, वीडियोस और रील वायरल होते हैं जो किसी मंदिर के परिसर में बनाए गए होते हैं। इन पर लोग आपत्ति भी जताते हैं। मंदिर परिसर में किए जाने वाले व्यवहार और पहने जाने वाले कपड़ों को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। अब औरंगाबाद नगर स्थित प्राचीन नागेश्वर मंदिर जो एक ऐतिहासिक मंदिर है, यहां पर हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस आदि पहनकर दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है।

अमर्यादित कपड़े पहने तो नहीं मिलेगा प्रवेश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद नगर के प्राचीन मंदिर में महिलाओं के पश्चिमी परिधान पहन कर आने पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक यदि हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस या कोई भी इस प्रकार के कपड़े पहन कर दर्शन करने आता है तो उसे दर्शन नहीं करने दिया जाएगा। इस तरीके की जानकारी के पोस्टर मंदिर परिसर में लगाए गए हैं। आपको बता दें कि बुलंदशहर के औरंगाबाद का नागेश्वर महादेव मंदिर एक बहुत ही ऐतिहासिक मंदिर है।

Bulandshahr Latest News  मंदिर परिसर में लगाए गए पोस्टर

लोगों का कहना है कि यहां पर चमत्कारी शिवलिंग है जो अपना रंग भी बदलता है। दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं। लोगों की आस्था को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है ऐसा मंदिर प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि कोई भी अमर्यादित कपड़े पहन कर ना आए क्योंकि मंदिर एक आस्था का प्रतीक है। यहां पर हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, फटी जींस, ऐसे कपड़े पहन कर दर्शन करने पर अनुमति नहीं होगी। पुजारी जी का कहना है कि यह कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है। यह दर्शन करने की जगह है इसलिए मर्यादा में रहना जरूरी है। आपको बता दें कि देश के कई और ऐसे मंदिर हैं जहां पर इस तरीके के ड्रेस कोड लागू किए गए हैं या किए जाने की बात की जा रही है।

फैसले के बाद सुर्खियों में मंदिर

मंदिर एक आस्था का प्रतीक है। लोगों की आस्था और मंदिर की मर्यादा को लेकर ऐसे फैसलों के लिए अक्सर मांग उठती है। खास कर तब जब सोशल मीडिया पर मंदिर में बनाए गए फोटो वीडियो और रील वायरल होते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन रील की लोग कई बार आलोचना भी करते हैं।Bulandshahr Latest News

Noida News : ऑटो की सवारी करते हुए रहें सावधान, आपके साथ भी हो सकता है ये

Exit mobile version