Bulandshahr News : बुलंदशहर पुलिस ने पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। खुद को सूडा (स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) का पर्यवेक्षक अधिकारी बताकर ग्रामीणों से ठगी किया करता था यह फर्जी नटवरलाल। पुलिस ने फिलहाल मामले का खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Bulandshahr News :
पीएम आवास योजना के तहत घर बनवाने के नाम पर करता ठगी
बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत कर बताया था कि एक व्यक्ति ने उससे पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे दिलाने के नाम पर फॉर्म भरवाया और फीस के तौर पर रुपए ले लिए। अलग-अलग लोगों से ऐसी शिकायत बुलंदशहर पुलिस के पास आ रही थी जिसमें दो हजार से लेकर 8 हजार तक की मांग की गई थी। पुलिस ने आज सुखपाल सिंह भट्टी के पुत्र मुंशी सिंह निवासी आनंद विहार एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स खुद को सूडा पर्यवेक्षक अधिकारी बता कर लोगों से ठगी किया करता था। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर घर बनाने के लिए पैसे दिलाने के नाम पर 8 हजार लेता था जिसके बाद पैसे लेकर फरार हो जाया करता था यह ठग।
बुलंदशहर ऐटा और अन्य जगह कर चुका है ठगी
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह ठग बुलंदशहर से पहले एटा में ठगी किया करता था। जब वहां कई लोगों से ठगी करने के बाद शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो यह फरार होकर बुलंदशहर आ गया। बुलंदशहर एटा और अन्य जगह मिलाकर इसमें 54 लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। यह पहले एक ठेला लगाया करता था, इसके साथ ऐसी ही एक ठगी हुई थी जिसके बाद इसने खुद ठगी करना शुरू कर दिया।