Site icon चेतना मंच

Bulandshahr News : जलभराव में फंस गई SDM-CO की गाड़ी और वीडियो हो गया वायरल

Bulandshahr News: SDM-CO's car got stuck in waterlogged and video went viral

 

Bulandshahr News : बुलंदशहर में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव में एसडीएम और सीओ की गाड़ी ही फस गई। नाली और चौक चौराहों में ढाई से 3 फीट पानी भर गया था। इस कारण जलभराव में गाड़ी फंसी और निरीक्षण करने आए अधिकारियों को लौटना पड़ा।

Bulandshahr News :

 

जलभराव में फंसी गाड़ियां

बुलंदशहर में कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नालों में, चौक चौराहों में काफी पानी भर गया है। अब आम जनता तो छोड़िए इस में एसडीम और सीओ की गाड़ी भी फस रही है। शुक्रवार को श्रावण मास के चलते रामघाट गंगा घाट का निरीक्षण करने आए एसडीएम अजय कुमार और एडीएम मोनिका सिंह की गाड़ी बरसात के कारण जलभराव में फंस गई। अधिकारी निरीक्षण करने आए थे परंतु बिना निरीक्षण किए ही वापस लौटना पड़ा। तेज बरसात से लोगो को इस तरीके की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दोनों गाड़ियां जलभराव में फंसने के बाद आगे नहीं जा सकी जिसके बाद बंद पड़ गई। किसी तरीके से मशक्कत करने के बाद गाड़ियों को बाहर निकाला गया। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Noida News : बैंक ऑफ इंडिया ने प्राधिकरण को वापस की 196.20 करोड़ रुपये

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

बुलंदशहर में हुई झमाझम बारिश के बाद अधिकारियों की गाड़ी जलभराव में फसने का वीडियो भी सामने आया है। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई दिनों से बुलंदशहर समेत पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में काम अटक गए हैं। बाइक या पैदल व्यक्ति तो छोड़िए गाड़ियां भी अटक रही है। बारिश के कारण जलभराव की समस्या है लेकिन लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

देखें विडियो : 

 

Exit mobile version