Site icon चेतना मंच

50 हज़ार और सोने की चेन के लिए पति और सास ने ज़हर देकर मारा था,कोर्ट ने दी ये सज़ा

Bulandshahr News

Bulandshahr News

Bulandshahr News : बुलंदशहर में दहेज और रुपयों के लालच में रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है।  पति और सास ने मिलकर अपनी ही बहू की ज़हर देकर हत्या कर दी थी और अब इस पूरे मामले में कोर्ट ने अभियुक्तों को कड़ी सजा सुनाई है, साथ साथ जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने दहेज लोभियों के लिए इस सज़ा को उदाहरण बना दिया है।

दहेज़ की माँग के चलते हुई थी महिला की हत्या

बुलंदशहर में दहेज के लोभी पति और सास को न्यायालय ने 10-10 साल सज़ा और 14-14 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है। दहेज और पैसों के लालच में पति और सास ने मिलकर अपनी ही बहू की ज़हर देकर हत्या कर दी थी। यह पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन था। 29 नवंबर 2019 को थाना बीबी नगर में खानपुर निवासी लाला ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन की दहेज और रुपयों की माँग के चलते हत्या कर दी गई है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी।

शादी के बाद से ही करने लगे थे प्रताड़ित

वादी ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन की शादी 2017 को गाँव जलाबाद धुमैडा निवासी प्रशांत के साथ की थी। बहन दीप्ति और प्रशांत की शादी के बाद कुछ दिन तो सब चीज़ें ठीक चली पर बाद में दहेज और रुपयों के लालच की वजह से मामला बिगड़ने लगा। शादी के बाद से ही है उसकी सास, पति, ससुर, ननद, देवर समेत सभी ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज और रुपयों की माँग करने लगे। बहन के ससुराल वाले 50, हज़ार रुपये की नकगदी और चेन के लिए लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे। भाई ने बताया कि 29 नवंबर 2019 को ससुराल वालों ने बहन दीप्ति की ज़हर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में दाख़िल कर दिया था।

मुजफ्फरनगर में आग का गोला बन गई चलती हुई कार, 1 की मौत 3 झुलसे

Exit mobile version